भारतीय रेलवे की बिरयानी में निकली मकड़ी, यात्री की शिकायत पर मंत्रालय ने खेद जताया

By गुणातीत ओझा | Published: February 22, 2020 03:43 PM2020-02-22T15:43:14+5:302020-02-22T15:43:14+5:30

रेल यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता हमेशा सवालों के घेरे में रहती है। नया मामला शुक्रवार को शेषाद्री एक्सप्रेस में दिए गए खाने में सामने आया है।

spider found in railway biryani complaint on twitter | भारतीय रेलवे की बिरयानी में निकली मकड़ी, यात्री की शिकायत पर मंत्रालय ने खेद जताया

भारतीय रेलवे की बिरयानी में निकली मकड़ी, रेल मंत्रालय ने जताया खेद

Highlightsभारतीय रेलवे की बिरयानी में निकली मकड़ी, यात्री ने रेलवे मंत्रालय से की शिकायतशेषाद्री एक्सप्रेस में दिए गए खाने में सामने आया मकड़ी निकलने का मामलाट्रेन में सुनवाई न होने पर यात्री ने रेल मंत्रालय और रेल मंत्री को ट्वीट कर की शिकायत

भारतीय रेलवे के खाने की गुणवत्ता पर रह-रहकर बहस होती रहती है। कभी खाने में छिपकली तो कभी कॉकरोच की खबरें अकसर सुनने को मिलती है। इस बार एक यात्री ने रेलवे की बिरयानी में मकड़ी मिलने की शिकायत की है। यात्री ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर शिकायत की थी। शिकायत पर रेलवे ने खेद जताते हुए पीएनआर और अन्य डीटेल्स यात्री से मांगे हैं। 

खाने में मकड़ी मिलने का मामला बीते शुक्रवार को शेषाद्री एक्सप्रेस में सामने आया है। मितेश सुराणा नाम के यात्री ने बिरयानी में दिख रही मकड़ी की तस्वीर ट्वीट करते हुए रेल मंत्रालय से शिकायत की। शिकायत के करीब 10 मिनट बाद ही रेल मंत्रालय की ओर से इस पर खेद जताया गया। रेलवे सेवा की ओर से किए गए जवाबी ट्वीट में मंत्रालय ने मितेश से कार्रवाई के लिए पीएनआर नंबर समेत कई आवश्यक जानकारी मांगी। 

यात्री मितेश ने अपने ट्वीट में बताया था कि आईआरसीटीसी की ओर से परोसी गई बिरयानी में  मकड़ी निकलने की शिकायत जब उन्होंने पेंट्री कार के प्रबंधक से की तो सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने तस्वीर के साथ रेल मंत्री, रेल मंत्रालय और आईआरसीटीसी को टैग करते हुए शिकायत की।

Web Title: spider found in railway biryani complaint on twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे