SpiceJet का पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ को 'सेल्फ-क्वॉरेंटाइन' की हिदायत

By भाषा | Published: March 29, 2020 02:21 PM2020-03-29T14:21:26+5:302020-03-29T14:21:26+5:30

संक्रमित पायलट के सहकर्मियों में से एक, स्पाइसजेट के फर्स्ट ऑफिसर, कोविड-19 की जांच में पॉजीटिव पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट 28 मार्च को आई। मार्च 2020 में पायलट ने किसी भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का परिचालन नहीं किया है।

SpiceJet Pilot Tests Positive For COVID-19, Had No Foreign Flights In March | SpiceJet का पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ को 'सेल्फ-क्वॉरेंटाइन' की हिदायत

SpiceJet का पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ को 'सेल्फ-क्वॉरेंटाइन' की हिदायत

स्पाइसजेट एयरलाइंस का एक पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हालांकि एअरलाइन ने बताया है कि संबंधित पायलट ने मार्च में किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन नहीं किया।

एअरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे सहकर्मियों में से एक, स्पाइसजेट के फर्स्ट ऑफिसर, कोविड-19 की जांच में पॉजीटिव पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट 28 मार्च को आई। मार्च 2020 में उन्होंने किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन नहीं किया। उन्होंने (पायलट) 21 मार्च को आखिरी बार चेन्नई से दिल्ली के बीच घरेलू उड़ान का परिचालन किया था और तभी से उन्होंने स्वयं को अपने घर में पृथक रखा है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि इस पायलट के सीधे संपर्क में आने वाले चालक दल के सभी सदस्यों और स्टाफ से अगले 14 दिन तक के लिए खुद को घर में पृथक रखने को कहा गया है।

भारत में यह विषाणु अब तक 25 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और 1,000 से अधिक लोगों को बीमार कर चुका है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन प्रभावी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। इस अवधि में सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें बंद रहेंगी।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। हमारे सभी विमान जनवरी के अंत से ही संक्रमण मुक्त किए जा रहे हैं और इस काम में इस्तेमाल की जा रहीं चीजें डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुरूप हैं।’’

Web Title: SpiceJet Pilot Tests Positive For COVID-19, Had No Foreign Flights In March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे