दिल्ली में जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: July 2, 2022 09:37 AM2022-07-02T09:37:51+5:302022-07-02T09:41:38+5:30

विमानन कंपनी स्पाइसजेट का एक विमान शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौट आया है। यह विमान दिल्ली से जबलपुर जा रहा था, लेकिन विमान चालक दल ने उड़ान के दौरान केबिन में धुआं देखा, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली हवाई अड्डे पर कराई गई।

SpiceJet flight to Jabalpur returns to Delhi after crew notices smoke in the cabin | दिल्ली में जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित, देखें वीडियो

दिल्ली में जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित, देखें वीडियो

Highlightsदिल्ली से जबलपुर जाने वाला एक स्पाइसजेट विमान शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौटा।विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।

नई दिल्ली: दिल्ली से जबलपुर जाने वाला एक स्पाइसजेट विमान शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौट आया है। दरअसल, विमान चालक दल ने उड़ान के दौरान केबिन में धुआं देखा, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली हवाई अड्डे पर कराई गई। विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्पाइसजेट के प्रवक्ता के हवाले से जानकारी दी।

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब स्पाइसजेट के विमान की इस तरह लैंडिंग कराई गई हो। इससे पहले पटना से रविवार (19 जून) को दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की एक उड़ान में सवार 185 लोग उस समय बाल-बाल बचे थे, जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में आग लग गई और उसे कुछ ही मिनट बाद आपात स्थिति में उतारना पड़ा था।

विमानन कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा था, "विमान सुरक्षित ढंग से पटना में उतरा और यात्री सकुशल विमान से बाहर आ गए। बाद में निरीक्षण के दौरान पता चला कि पंखे के तीन ब्लेड पक्षी की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गए थे।" डीजीसीए अधिकारी के मुताबिक, रविवार को एक अन्य घटना में जबलपुर जा रही स्पाइसजेट की उड़ान को "दबाव" की समस्या के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा था। 

उन्होंने बताया था कि शुरुआत में उड़ान भरने के दौरान चालक दल के सदस्य ने देखा कि कैबिन की ऊंचाई में वृद्धि के साथ दबाव में अंतर नहीं बन रहा था। हालांकि, अधिकारी ने स्पष्ट किया था कि यह विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतरा।

(भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: SpiceJet flight to Jabalpur returns to Delhi after crew notices smoke in the cabin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे