बैंकाक से दिल्ली आ रही फ्लाइट की वाराणसी में करानी पड़ी इंमरजेंसी लैंडिंग, ये थी वजह

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 5, 2018 02:07 PM2018-10-05T14:07:48+5:302018-10-05T14:09:44+5:30

इससे पहले जून महीने में वाराणसी एयरपोर्ट के अलर्ट एटीसी ने स्पाइसजेट के विमान को रनवे पर एक अन्य विमान से टकराने से बचाया था। तब स्पाइस जेट का विमान 178 यात्रियों को लेकर इंडिगो के विमान से टकराने से बचाया गया था।

SpiceJet flight emergency landing in a medical emergency, but passenger died | बैंकाक से दिल्ली आ रही फ्लाइट की वाराणसी में करानी पड़ी इंमरजेंसी लैंडिंग, ये थी वजह

आभासी तस्वीर

वाराणसी, 5 अक्टूबरः बैंकाक से दिल्‍ली आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 88 की शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हवाई जहाज की वाराणसी में आपातकालीन लैंडिंग की वजह एक मेडिकल इमरजेंसी थी।

जानकारी के अनुसार जब यह बैंकाक से दिल्ली आ रहा था तभी बीच उड़ान में एक यात्री की तबीयत अचानक बहुत तेज बिगड़ गई। ऐसे में पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट पर संपर्क साधा और आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद फ्लाइट को वाराणसी में लैंडिंग की अनुमति मिल गई।

जैसे ही हवाई जहाज वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री हवाई अड्डे उतरा स्पाइस जेट की टीम बीमार यात्री को लेकर विमानन कंपनी के स्टाफ अस्पताल गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया।


इससे पहले जून महीने में वाराणसी एयरपोर्ट के अलर्ट एटीसी ने स्पाइसजेट के विमान को रनवे पर एक अन्य विमान से टकराने से बचाया था। तब स्पाइस जेट का विमान 178 यात्रियों को लेकर इंडिगो के विमान से टकराने से बचाया गया था।

जबकि फरवरी माह में स्पाइस जेट के एक विमान को लेकर अजीब समस्या सामने आई थी। मुंबई एयरपोर्ट पर एक सज्जन की वजह से स्पाइस जेट की मुंबई से जबलपुर जाने वाली फ्लाइट अपने समय से करीब 40 मिनट देरी से उड़ान भर सकी। विमान में अपनी मंजिल तक जाने के लिए सवार यात्रियों को विमान पायलट झूठ बोलते रहे थे कि हवाई यातायात (एयर ट्रैफिक) बाधित होने की वजह से फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पा रही है।

लेकिन जब फ्लाइट के देर होने का सच सामने आया तो सभी के होश उड़ गये। विमान के अंदर सवार एक यात्री ने लोकमत न्यूज़ को फ्लाइट से पूरा ब्योरा और तस्वीर भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था।

Web Title: SpiceJet flight emergency landing in a medical emergency, but passenger died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे