बेघर लोगों के टीकाकरण के लिये बिना परिचय पत्र के विशेष कोविन सत्र
By भाषा | Updated: June 25, 2021 21:24 IST2021-06-25T21:24:17+5:302021-06-25T21:24:17+5:30

बेघर लोगों के टीकाकरण के लिये बिना परिचय पत्र के विशेष कोविन सत्र
नयी दिल्ली, 25 जून बिना किसी परिचय पत्र एवं मोबाइल फोन के 46 साल के सुनील ठाकुर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना पुश्ता रैन बसेरा में बेघर लोगों के लिये बनाये गये विशेष टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के लिये चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा जबकि गाजियाबाद और बागपत जैसे स्थानों से आये लोगों का, जिनके पास परिचय पत्र था, एक मिनट में टीकाकरण हो गया ।
टीकाकरण केंद्र के एक अधिकारी ने बताया, ''भ्रम ने बेघर लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की गति को बिगाड़ दिया। कोई नहीं जानता था कि ऐसे लोगों को बिना पहचान पत्र या मोबाइल नंबर के कैसे पंजीकृत किया जाए ।''
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने जिला मजिस्ट्रेट (मध्य दिल्ली) के कार्यालय के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था ।
शिविर में मौजूद अधिकारियों में से एक ने कहा कि उन्हें कल रात ही अभियान के बारे में पता चला। उन्होंने कहा, ''कोई तैयारी नहीं थी। हमने इसे लगभग 10:30 बजे शुरू कर दिया ।''
एक गैर सरकारी संस्था के सदस्य ने कहा, ''यह अभियान बेघर लोगों के लिए था, उनमें से ज्यादातर के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल नंबर नहीं है । इसलिए, उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा, जबकि बाहर के लोगों ने खुद को पंजीकृत कराया और उन्हें मिनटों में टीका लगा दिया गया ।
शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक केंद्र पर पहले जिन 50 लोगों को टीका लगाया गया, उनमें कुछ लोग आसपास के रिहायशी इलाकों के थे जबकि कुछ दिल्ली के बाहर से आए थे।
मौके पर टीका लगवाने 45 वर्षीय राम लखन महतो गाजियाबाद से आए थे। सुबह से रैन बसेरों में इंतजार कर रहे अधिकांश बेघर लोगों को टीका लगाये जाने से पहले बागपत से आने वाले के पांच लोगों के एक परिवार को टीका लगाया गया ।
यमुना बाजार और पटेल नगर के आमोद कुमार और उनके तीन दोस्त भी चंद मिनटों में टीका लगवाने के बाद टीका केंद्र से चले गए।
टीकाकरण अधिकारी आफताब अहमद ने कहा कि एक विशेष सत्र, जिसमें कोविन पोर्टल पर जितना आवश्यक हो उतने बेघर लाभार्थियों के पंजीकरण की अनुमति दी गई थी।
उन्होंने कहा कि रैन बसेरों की देखभाल करने वाले के मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड से बनायी गयी एक आईडी से लगभग 100 बेघर लोगों को जोड़ा गया ।
अहमद ने कहा, ‘‘हम बेघर लोगों के नाम रजिस्टर में दर्ज करके उनका टीकाकरण नहीं कर सकते हैं। यह महत्वपूर्ण डेटा राज्य और केंद्र सरकारों को जाता है। इसलिए, हमने एक आईडी बनने तक इंतजार किया।’’
एक अधिकारी ने बताया कि पहले दिन कुल 150 लोगों का टीकाकरण किया गया और इस अभियान का विस्तार शनिवार को उत्तरी दिल्ली के दांडी पार्क तक किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।