भारत बंद के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में रोकी ट्रेन

By भाषा | Updated: December 8, 2020 12:04 IST2020-12-08T12:04:21+5:302020-12-08T12:04:21+5:30

SP workers stopped train in Prayagraj during Bharat bandh | भारत बंद के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में रोकी ट्रेन

भारत बंद के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में रोकी ट्रेन

प्रयागराज (उप्र), आठ दिसंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ‘भारत बंद’ आह्वान के मद्देनजर मंगलवार को यहां प्रयागराज स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और पटरी पर लेटकर नारेबाजी की।

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन जब प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वहां मौजूद कुछ लोग ट्रेन के इंजन के सामने आ गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें वहां से हटाकर हिरासत में ले लिया और ट्रेन को रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि मुंडेरा मंडी में प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पहले से ही पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है।

सिंह ने कहा, ‘‘हमारी टीमें रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर गश्त कर रही हैं। सेक्टर जोन बनाकर वहां सभी चौकी प्रभारियों और थाना प्रभारियों को तैनात किया गया है। अभी तक कहीं भी कोई यातायात अवरुद्ध नहीं हुआ है और बाजार भी खुले हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP workers stopped train in Prayagraj during Bharat bandh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे