रैली का विरोध करने जा रहे सपा कार्यकर्ता हिरासत में लिये गये, बाद में रिहा
By भाषा | Updated: December 18, 2021 16:35 IST2021-12-18T16:35:39+5:302021-12-18T16:35:39+5:30

रैली का विरोध करने जा रहे सपा कार्यकर्ता हिरासत में लिये गये, बाद में रिहा
शाहजहांपुर (उप्र), 18 दिसंबर शाहजहांपुर जिले में शनिवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व जिले को आपदा ग्रस्त घोषित न करने से नाराज, हाथों में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के 70 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
सपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेश यादव ने बताया कि शाहजहांपुर जिले में बाढ़ आदि के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, ऐसे में जिले को आपदा ग्रस्त घोषित करना चाहिए था। लेकिन ऐसा ना करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां जनसभा करने आ रहे हैं जिसका विरोध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर करने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता, समाजवादी पार्टी कार्यालय, खिरनी बाग से एकत्र होकर पैदल ही सैकड़ों की संख्या में प्रधानमंत्री के सभा स्थल रोजा जा रहे थे। इसी बीच निशात टॉकीज के पास पुलिस ने लगभग 600 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन ले गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सर्वनन ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में शामिल सपा के 70 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया और उसके बाद सभा समाप्त होने पर उन्हें रिहा कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।