लाइव न्यूज़ :

सपा विधायक ने कहा- कमलनाथ भले आदमी लेकिन मंत्री खुद को मान रहे भगवान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 29, 2019 20:46 IST

मध्य प्रदेश सरकार को समर्थन देने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश शुक्ला ने सीएम कमलनाथ के मंत्रियों पर निशाना साधा है।

Open in App

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले सपा विधायक राकेश शुक्ला मंत्रियों के कामकाज से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ तो भले आदमी हैं, वे काम कर रहे हैं, मगर मंत्री खुद को भगवान समझ रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश शुक्ला ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही. उन्होंने मंत्रियों के कामकाज पर सख्त नाराजगी जताई. शुक्ला ने जहां मुख्यमंत्री कमल नाथ को भला आदमी बताते हुए उनके कामकाज की तारीफ की है, वहीं मंत्रियों के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार में मंत्री अपने आपको भगवान समझ रहे हैं. मंत्रियों के पास मिलने का समय नहीं है और सब खुली दुकानें चला रहे हैं.

छतरपुर की बिजावर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शुक्ला ने कहा कि यह मामला केवल निर्दलीय या समर्थन देने वाले दलों के विधायकों का नहीं है. कांग्रेस के विधायक भी मंत्रियों के व्यवहार और उपेक्षा से दुखी हैं.

शुक्ला ने कहा कि हम समर्थन देने वाले विधायकों पर तो मुख्यमंत्री नाथ की कृपा है, उनसे मिलकर हम अपनी पीड़ा सुना देते हैं. मगर मंत्री तो खुद को भगवान समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अलावा कोई भी मंत्री काम नहीं कर रहा है. मलाईदार विभाग संभाल रहे मंत्री खुली दुकानें चला रहे हैं.

मंत्रियों के अलावा शुक्ला ने अधिकारियोंं को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कलेक्टर और अधिकारी विधायकों के साथ दौरों पर नहीं जाते. विधायकों के फोन तक अधिकारी नहीं उठाते हैं. सपा विधायक ने सरकार की जनहित की योजनाओं को लेकर भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि योजनाएं जमीन पर नहीं पहुंच पाई है, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है. मंत्री और अधिकारी इस ओर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

डा. गोविंद सिंह के आरोपों को लें गंभीरता से

सपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि अवैध खनन को लेकर वरिष्ठ मंत्री डा. गोविंद सिंह द्वारा लगाए आरोपों को सरकार गंभीरता से ले. शुक्ला ने कहा कि जब एक वरिष्ठ मंत्री यह बात कह रहा है तो उसे मानना चाहिए. यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि उसी जिले के विधायक उनका विरोध कर रहे हैं. यह शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध उत्खनन हो रहा है, इसमें दो राय नहीं है. छतरपुर में जब पिछली सरकार थी, तो उन्होंने उत्खनन किया, अब इनके नेता खनन में शामिल हैं.

टॅग्स :मध्य प्रदेशकमलनाथसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत