समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से स्पेशल टास्क फोर्स ने की पूछताछ, जानिए क्या है मामला

By शिवेंद्र राय | Published: July 26, 2022 11:57 AM2022-07-26T11:57:28+5:302022-07-26T11:59:38+5:30

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री रहते हुए उनके निजी सचिव अरमान ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की थी। इसी मामले में यूपी एसटीएफ ने मौर्य से पूछताछ की। अरमान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

SP leader Swami Prasad Maurya was questioned by the Special Task Force know the matter | समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से स्पेशल टास्क फोर्स ने की पूछताछ, जानिए क्या है मामला

स्वमी प्रसाद मौर्य फिलहाल समाजवादी पार्टी के नेता हैं (फाइल फोटो)

Highlightsप्रसाद मौर्य से स्पेशल टास्क फोर्स पूछताछ कीधोखाधड़ी से पैसे वसूलने का है मामलामौर्य के निजी सचिव रहे अरमान पर दर्ज है केस

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य से यूपी एसटीएफ ने पूछताछ की है। एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य से ये पूछताछ एक ठगी के मामले में की है। हाल ही में मौर्य के निजी सचिव रहे अरमान और दो और लोगों को एसटीएफ ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। अब इसी मामले में यूपी एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य से भी पूछताछ की।

क्या है मामला

स्वामी प्रसाद मौर्य जब मंत्री थे जब उनके निजी सचिव अरमान का नाम एक फर्जीवाड़े में आया था। अरमान पर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। इस मामले में अरमान और उसके तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अरमान एक पूरा गिरोह चलाता था जो युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के सपने दिखाकर पैसे एंठता था। गिरफ्तारी के समय अरमान और उसके साथियों के पास से यूपी एसटीएफ ने बड़ी मात्रा में स्टूडेंट्स की मार्कशीट, आधार कार्ड और कुछ फर्जी सरकारी दस्तावेज़ भी जब्त किए थे। एसटीएफ की टीम ने अरमान को कुशीनगर के पडरौना स्थित उसके घर से इसी साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगने के धंधे में अरमान के साथ कुछ स्थानीय पत्रकार भी शामिल थे। अरमान साल 2009 से ही स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ है। तब मौर्य बसपा के नेता हुआ करते थे। 2009 में स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से चुनाव लड़ने आये थे। उतभी से पडरौना का रहने वाले अरमान खान उनके साथ रहने लगा।

कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वमी प्रसाद मौर्य फिलहाल समाजवादी पार्टी के नेता हैं। 2022 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों से पहले मौर्य भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। चुनाव के समय मौर्य ने भाजपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया था। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा नेता हुआ करते थे। 2017 में भाजपा की लहर देखकर मौर्य ने मायावती का साथ छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली थी। मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्या भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं। 

Web Title: SP leader Swami Prasad Maurya was questioned by the Special Task Force know the matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे