वीडियो: टीवी कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़े स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास, दोनों के बीच आई हाथापाई की नौबत, क्लिप हुआ वायरल

By आजाद खान | Published: February 16, 2023 09:07 AM2023-02-16T09:07:38+5:302023-02-16T09:28:20+5:30

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर इनाम रखने के बाद महंत राजू दास का दावा है कि मौर्य के समर्थकों ने उन पर हमला किया है।

sp leader Swami Prasad Maurya and Mahant Raju Das clashed with each other during TV program clip went viral | वीडियो: टीवी कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़े स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास, दोनों के बीच आई हाथापाई की नौबत, क्लिप हुआ वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @write2divya

Highlightsएक टीवी कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास आपस में भिड़ गए। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि इससे पहले महंत राजू दास ने मौर्य के सिर पर इनाम भी रखा था।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास (Raju Das) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर दोनों आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए है। 

बताया जा रहा है कि यह घटना लखनऊ के एक पांच सितारा होटल की लॉबी घटी है जिसके बाद वहां हंगामा मच गया था। आपको बता दें कि इससे पहले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद मौर्य के सिर पर महंत राजू दास ने इनाम का एलान भी किया था। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह देखा गया है कि पांच सितारा होटल की लॉबी के पास महंत राजू दास खड़े है और पीछे से कथित तौर पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हमला हुआ है। वीडियो में कुछ भी साफ से नहीं दिख रहा है और स्वामी प्रसाद मौर्य को केवल पीछे से ही देखा जा रहा है। 

धुंधले वीडियो में यह दावा किया गया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास के बीच पहले तीखी कहा-सुनी हुई थी फिर बाद में हाथापाई की भी नौबत आ गई थी। ऐसे में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग किया था। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास टीवी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ के एक होटल में पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर होटल की लॉबी में ही दोनों भिड़ गए जिसके बाद उनके बीच कथित तौर पर हाथापाई शुरू हो गई थी। 

वहीं इससे पहले महंत राजू दास ने मौर्य के सिर पर इनाम रखा था जिसके बाद मंहत ने यह आरोप लगाया था कि मौर्या के समर्थकों ने उन पर हमला किया था। यही नहीं जब से स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है तब से उन पर कई जगहों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Web Title: sp leader Swami Prasad Maurya and Mahant Raju Das clashed with each other during TV program clip went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे