मदरसा ड्रेस कोड: आजम खान ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, कहा- 'क्या CM योगी पहनेंगे जींस'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 5, 2018 09:16 AM2018-07-05T09:16:01+5:302018-07-05T09:16:01+5:30

आजम खान ने सीएम योगी को जींस पहनाने की सलाह दे डाली है। हाल ही में ये बात सामने आई है कि जल्द ही बाकी स्कूलों की तरह मदरसों में भी ड्रेस कोड किया जाएगा।

sp leader azam khan slammed yogi adityanath madarsa dresscode row | मदरसा ड्रेस कोड: आजम खान ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, कहा- 'क्या CM योगी पहनेंगे जींस'

मदरसा ड्रेस कोड: आजम खान ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, कहा- 'क्या CM योगी पहनेंगे जींस'

रामपुर, 5 जुलाई: अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता आजम खान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बाद उन्होंने मदरसा ड्रेस कोड मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

आजम खान ने सीएम योगी को जींस पहनाने की सलाह दे डाली है। हाल ही में ये बात सामने आई है कि जल्द ही बाकी स्कूलों की तरह मदरसों में भी ड्रेस कोड किया जाएगा। योगी सरकार सरकारी मदरसों में कुर्ते-पायजामे की जगह पेंट-शर्ट का ड्रेस कोड लागू करना चाहती है। इसी बात पर आजम खान तंज कसते हुए कहा है कि मैंने पहले ही कहा था कि मदरसे वाले पूजा पाठ करें। 

मदरसे वालों को पूजा-पद्धति के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता, उन्होंने कहा योगी सरकार मदरसे के बच्चों को जींस पहना रहे हैं, तो मुख्यमंत्री को भी जींस पहनना चाहिए। 

वहीं, यूपी  सरकार के  अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ड्रेस कोड विवाद को खारिज कर दिया है। आजम खान ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ड्रेस कोड मदरसों ने लागू किया ही नहीं तो क्या उनको सजा होगी।  क्या इस परिस्थिति में मदरसों के भवन को गिरा दिया जाएगा या टीचर्स पर तेजाब डाला जाएगा।

 आजम खान ने कहा कि ड्रेस कोड को न मानने वालों को सजा क्या मिलेगी ये भी साथ-साथ बता दिए होते तो ज्यादा अच्छी बात होता।रामपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है उन्होंने यूपी सरकार पर इस तरह का निशाना साधा हो इससे पहले भी वह कई तरह के विवादित बयान दे चुके हैं।
 

Web Title: sp leader azam khan slammed yogi adityanath madarsa dresscode row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे