दिल्ली: 6 मंजिला इमारत गिराने की तैयारी में नगर निगम, मालकिन का दावा- मामूली दरार है, बिल्डिंग गिराने की जरूरत नहीं

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 22, 2020 02:31 PM2020-02-22T14:31:04+5:302020-02-22T14:36:53+5:30

दक्षिण दिल्ली के मुनिरका में गुरुवार को छह मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई थी। इमारत के एक तरफ झुकने से मौके पर दहशत फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर रवाना हुई और इमारत में रह रहे करीब 45 किरायेदारों और आसपास रहने वाले करीब 100 लोगों को वहां से निकाला गया। 

South Delhi Municipal Corporation to demolish a 6-storey tilted building in Munirka | दिल्ली: 6 मंजिला इमारत गिराने की तैयारी में नगर निगम, मालकिन का दावा- मामूली दरार है, बिल्डिंग गिराने की जरूरत नहीं

इमारत की मालकिन ने कहा है कि सरकार से अभी इमारत गिराने का मुआवजा नहीं मिला है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsदक्षिण दिल्ली नगर निगम एक तरफ झुकी एक छह मंजिला इमारत को गिराने की तैयारी कर ली है। इस बीच इमारत की मालकिन ने कहा है कि इमारत में केवल एक मामूली दरार है और उसे गिराने की जरूरत नहीं है।इमारत की मालकिन ने इसी के साथ कहा, ''हमें सरकार से मुआवजा नहीं मिला है। हमारा सारा सामान अब भी इमारत के अंदर है।''

दक्षिण दिल्ली नगर निगम एक तरफ झुकी एक छह मंजिला इमारत को गिराने की तैयारी कर ली है। इस बीच इमारत की मालकिन ने कहा है कि इमारत में केवल एक मामूली दरार है और उसे गिराने की जरूरत नहीं है। इमारत की मालकिन ने इसी के साथ कहा, ''हमें सरकार से मुआवजा नहीं मिला है। हमारा सारा सामान अब भी इमारत के अंदर है।''

बता दें कि दक्षिण दिल्ली के मुनिरका में गुरुवार को छह मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई थी। इमारत के एक तरफ झुकने से मौके पर दहशत फैल गई। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े पांच बजे इमारत एक तरफ झुक गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर रवाना हुई और इमारत में रह रहे करीब 45 किरायेदारों और आसपास रहने वाले करीब 100 लोगों को वहां से निकाला गया। 

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही दिल्ली नगर निगम की टीमें और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों के साथ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट घटनास्थल पर पहुंचे। 

पुलिस के मुताबिक, एक तरफ झुकने वाली यह इमारत जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के उत्तरी द्वार के सामने है। 

वहीं, जवाहरलाल नेहरु छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने प्रभावितों के रहने के लिए वैकल्पिक इंतजाम होने तक अपने कार्यालय में ठहरने की पेशकश की है। छात्र संघ ने दिल्ली सरकार से प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी बसेरे और मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 


 

Web Title: South Delhi Municipal Corporation to demolish a 6-storey tilted building in Munirka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे