मोदी की हत्या के साजिशकर्ता स्टेन स्वामी को सोरेन की ‘क्लीन चिट’, मुझे राजद्रोही बताया : दीपक प्रकाश

By भाषा | Updated: November 2, 2020 16:17 IST2020-11-02T16:17:34+5:302020-11-02T16:17:34+5:30

Soren's 'clean chit' to Stan Swamy, the conspirator of Modi's murder, calls me seditious: Deepak Prakash | मोदी की हत्या के साजिशकर्ता स्टेन स्वामी को सोरेन की ‘क्लीन चिट’, मुझे राजद्रोही बताया : दीपक प्रकाश

मोदी की हत्या के साजिशकर्ता स्टेन स्वामी को सोरेन की ‘क्लीन चिट’, मुझे राजद्रोही बताया : दीपक प्रकाश

रांची, दो नवंबर झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी और कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले स्टेन स्वामी को तो ‘क्लीन चिट’ दे दी लेकिन उन्हें राष्ट्रद्रोही बता दिया।

दीपक प्रकाश ने मीडिया से बातचीत में रविवार को आरोप लगाया कि दुमका में एक संवाददाता सम्मेलन में उनके द्वारा अगले दो-तीन महीनों में हेमंत सोरेन सरकार के गिरने की बात कहने पर शनिवार को दर्ज कराया गया देशद्रोह का मुकदमा लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश है।

प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘... मुख्यमंत्री को देश की संवैधानिक संस्थाओं, न्यायालय पर भरोसा नहीं है इसलिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले लोगों के साथ साठगांठ रखने और साजिश करने वाले स्टेन स्वामी को 20 मिनट में क्लीन चिट दे देते हैं।’’

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने स्टेन स्वामी के खिलाफ 5000 पन्नों का आरोप पत्र तैयार किया जिसमें हत्या की साजिश, माओवाद गठजोड़ का प्रमाणिक विवरण था पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह नहीं दिखा और उन्होंने स्टेन स्वामी को हिरासत में लिये जाने के 20 मिनट के अंदर बयान जारी कर उन्हें ‘क्लीन चिट’ दे दी, जबकि प्रदेश सरकार से जनता से जुड़े सवाल पूछने पर उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला लगा दिया गया।

Web Title: Soren's 'clean chit' to Stan Swamy, the conspirator of Modi's murder, calls me seditious: Deepak Prakash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे