‘स्कैम 1992’ सीरीज में बैंक के ट्रेडमार्क उल्लंघन के आरोप के बाद सोनी पिक्चर्स पहुंची अदालत

By भाषा | Published: August 20, 2021 08:01 PM2021-08-20T20:01:17+5:302021-08-20T20:01:17+5:30

Sony Pictures reaches court after allegations of bank trademark infringement in 'Scam 1992' series | ‘स्कैम 1992’ सीरीज में बैंक के ट्रेडमार्क उल्लंघन के आरोप के बाद सोनी पिक्चर्स पहुंची अदालत

‘स्कैम 1992’ सीरीज में बैंक के ट्रेडमार्क उल्लंघन के आरोप के बाद सोनी पिक्चर्स पहुंची अदालत

सोनीलिव ऐप का मालिकाना हक रखने वाले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने बंबई उच्च न्यायालय का रुख कर कराड शहरी सहकारी बैंक (केयूसीबी) की शिकायत पर आपराधिक मानहानि और ट्रेडमार्क के उल्लंघन के लिए पुणे पुलिस द्वारा उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है। सोनी पिक्चर्स ने शुक्रवार को एक याचिका में अदालत से कहा कि केयूसीबी द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ‘स्कैम 1992’ सीरीज की एक कड़ी में इस्तेमाल लोगो शिकायतकर्ता बैंक के लोगो के समान है जिसे पृष्ठभूमि में दिखाया गया है। बैंक ने दावा किया है कि इससे उसकी साख को गंभीर धक्का लगा है। उच्च न्यायालय में इस महीने दाखिल अपनी याचिका में सोनी पिक्चर्स ने कहा है कि सीरीज की प्रत्येक कड़ी की शुरुआत में एक उद्घोषणा का प्रकाशन किया गया। कंपनी ने कहा कि प्राथमिकी आधारहीन और बेतुका है। सोनी पिक्चर्स ने अदालत से प्राथमिकी की जांच पर अंतरिम रोक लगाने का अनुरोध किया। पुलिस को यह निर्देश देने का भी आग्रह किया गया कि वह उसके प्रतिनिधियों और कर्मचारियों के खिलाफ तब तक कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे जब तक कि याचिका पर अंतिम सुनवाई नहीं हो जाती। न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एनजे जमादार की पीठ ने शुक्रवार को पुणे पुलिस को याचिकाकर्ताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का मौखिक निर्देश दिया। मामले में अंतरिम राहत के लिए अर्जी पर अब 23 अगस्त को सुनवाई होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sony Pictures reaches court after allegations of bank trademark infringement in 'Scam 1992' series

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sony Pictures