सोनिया गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए पूर्व PM मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यों का एक सलाहकार समूह किया गठित

By अनुराग आनंद | Published: April 18, 2020 01:46 PM2020-04-18T13:46:37+5:302020-04-18T13:55:37+5:30

कांग्रेस पार्टी ने एक 11 सदस्यों का समूह तैयार कर इसे विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए कहा गया है।

Sonia Gandhi set up an advisory group of 11 members led by former PM Manmohan Singh to formulate the party's views on various issues | सोनिया गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए पूर्व PM मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यों का एक सलाहकार समूह किया गठित

सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में समूह वर्तमान हालात पर पार्टी के आगे के स्टैंड को लेकर एक रूप रेखा तैयार कर सकते हैं।देश इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कांग्रेस इस समय अपनी मजबूत भूमिका तय करना चाहती है।

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना महामारी के बीच विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 पार्टी सदस्यों के एक सलाहकार समूह का गठन किया है। इस समूह में राहुल गांधी और पी चिदंबरम को भी शामिल किया गया है।

बता दें कि वर्तमान समय के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा  करने के बाद ये समूह अपना रुख तय करेगी। इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ व अनुभवी नेताओं की 11 सदस्यीय सलाहकार समूह का गठन किया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस सलाहकार समूह में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को इस समूह का संयोजक बनाया गया है। इसके साथ ही वेणुगोपाल, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी एवं जयराम रमेश, कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ एवं सुप्रिया श्रीनेत और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता को इस समूह का हिस्सा बनाया गया है।

वेणुगोपाल ने कहा कि यह सलाहकार समूह आम तौर पर रोजाना वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा करेगा और विभिन्न मुद्दों पार्टी का रुख तय करेगा।

Web Title: Sonia Gandhi set up an advisory group of 11 members led by former PM Manmohan Singh to formulate the party's views on various issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे