Delhi Elections: दिल्ली में कैसा रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन, सोनिया गांधी का जवाब आया सामने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2020 01:23 PM2020-02-08T13:23:36+5:302020-02-08T13:23:36+5:30

सोनिया, मनमोहन और प्रियंका ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। सोनिया पिछले दिनों अस्वस्थ हो गई थीं और कुछ दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में उनका उपचार चला था।

Sonia Gandhi said How will the performance of Congress in Delhi after vote | Delhi Elections: दिल्ली में कैसा रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन, सोनिया गांधी का जवाब आया सामने

सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी।

Highlightsचुनाव अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान के शुरुआती तीन घंटों में 14.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान के बाद सोनिया ने लोगों से अपील की कि वे बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सालों बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शीला दीक्षित के बिना वोट डालने पहुंचीं। हालांकि, इस दौरान सोनिया के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद थीं। सोनिया, मनमोहन और प्रियंका ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। सोनिया पिछले दिनों अस्वस्थ हो गई थीं और कुछ दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में उनका उपचार चला था। 

सोनिया गांधी से मतदान केंद्र पर इस बार पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहेगा इसको लेकर सवाल किया गया। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ' अभी कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है। अभी से कैसे पता चलेगा कि पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहेगा। इस बारे में अभी कुछ बी नहीं कहा जा सकता है।'

सोनिया के अलावा राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। मतदान के बाद सोनिया ने लोगों से अपील की कि वे बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। 

वहीं प्रियंका ने कहा, 'सभी लोग घरों से बाहर निकलिए और मतदान कीजिए। आलसी मत बनिए।ट गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। मतगणना 11 फरवरी को होगी।

बता दें कि चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान के शुरुआती तीन घंटों में 14.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि मतदान शाम छह बजे खत्म होगा।

Web Title: Sonia Gandhi said How will the performance of Congress in Delhi after vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे