सोनिया गांधी ने सांसदों के साथ बैठक की, कर्नाटक और जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने को कहा

By भाषा | Published: July 9, 2019 03:15 PM2019-07-09T15:15:10+5:302019-07-09T15:15:10+5:30

सोनिया के साथ बैठक के बाद कांग्रेस सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में कर्नाटक का मुद्दा जोरशोर से उठाया। बैठक में मौजूद रहे एक सांसद ने बताया कि सोनिया ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे इस सत्र में सरकार को कर्नाटक के मामले और जनहित के दूसरे मुद्दों पर घेरें।

Sonia Gandhi held a meeting with MPs, asked to surround the government on issues related to Karnataka and Janhit | सोनिया गांधी ने सांसदों के साथ बैठक की, कर्नाटक और जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने को कहा

सांसदों से कहा था कि कांग्रेस उन्हें पूरा सहयोग करेगी। 

Highlightsइस बैठक में मुख्य रूप से कर्नाटक को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बनी रणनीति के मुताबिक दोनों सदनों में यह मुद्दा उठाया गया।सोनिया ने सोमवार की शाम पार्टी के पहली बार निर्वाचित लोकसभा सदस्यों से संवाद किया था।

कांग्रेससंसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में पार्टी सांसदों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने सदस्यों से कहा कि वे इस सत्र में कर्नाटक और जनहित के अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरें।

सोनिया के साथ बैठक के बाद कांग्रेस सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में कर्नाटक का मुद्दा जोरशोर से उठाया। बैठक में मौजूद रहे एक सांसद ने बताया कि सोनिया ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे इस सत्र में सरकार को कर्नाटक के मामले और जनहित के दूसरे मुद्दों पर घेरें।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बैठक में मुख्य रूप से कर्नाटक को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बनी रणनीति के मुताबिक दोनों सदनों में यह मुद्दा उठाया गया।’’ सोनिया ने सोमवार की शाम पार्टी के पहली बार निर्वाचित लोकसभा सदस्यों से संवाद किया था जिसमें उन्होंने सांसदों से कहा था कि कांग्रेस उन्हें पूरा सहयोग करेगी। 

Web Title: Sonia Gandhi held a meeting with MPs, asked to surround the government on issues related to Karnataka and Janhit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे