महंगाई पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए सोनिया ने 24 जून को वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई

By भाषा | Updated: June 21, 2021 15:54 IST2021-06-21T15:54:25+5:302021-06-21T15:54:25+5:30

Sonia convened a meeting of senior leaders on June 24 to discuss the strategy to surround the government on inflation. | महंगाई पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए सोनिया ने 24 जून को वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई

महंगाई पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए सोनिया ने 24 जून को वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई

नयी दिल्ली, 21 जून कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी और कुछ अन्य मुद्दों सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए 24 जून को पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है।

सूत्रों ने बताया कि इस डिजिटल बैठक में कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियान पर भी चर्चा करेंगे।

इस बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है।

इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई जाएगी।

सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई है। मानसून सत्र जुलाई में हो सकता है।

कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonia convened a meeting of senior leaders on June 24 to discuss the strategy to surround the government on inflation.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे