सोनिया और राहुल ने अजमेर शरीफ के लिए चादर भेंट की
By भाषा | Updated: February 16, 2021 18:21 IST2021-02-16T18:21:24+5:302021-02-16T18:21:24+5:30

सोनिया और राहुल ने अजमेर शरीफ के लिए चादर भेंट की
नयी दिल्ली, 16 फरवरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के मौके पर पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की तरफ से मंगलवार को चादर भेंट की।
पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर राहुल ने यह चादर कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद के सुपुर्द की।
इस मौके पर पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल, प्रवक्ता पवन खेड़ा, वरिष्ठ नेता हारून यूसुफ और कई अन्य नेता मौजूद थे।
सोनिया और राहुल की ओर से अजमेर शरीफ के लिए चादर भेंट किए जाने पर हारून यूसुफ ने कहा, ‘‘गांधी परिवार पारंपरिक रूप से चादर भेंट करता रहा है। गांधी परिवार और पार्टी की तरफ से इसके जरिए सामाजिक सद्भाव का एक संदेश दिया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।