रायबरेली पहुंचीं सोनिया-प्रियंका, हजारों कार्यकर्ताओं को रात्रिभोज पर बुलाया

By भाषा | Published: June 12, 2019 02:31 PM2019-06-12T14:31:04+5:302019-06-12T17:01:00+5:30

Sonia and Priyanka Gandhi at Raebareli for showing gratitude, Will not go neighboring PC Amethi | रायबरेली पहुंचीं सोनिया-प्रियंका, हजारों कार्यकर्ताओं को रात्रिभोज पर बुलाया

यूपीए अध्यक्ष सोनिया और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा। (पीटीआई फाइल फोटो)

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जनता को धन्यवाद देने बुधवार को यहां पहुंचे। लोकसभा चुनाव में विजयी होने के बाद सोनिया की यहां की यह पहली यात्रा है। उनकी पड़ोस के संसदीय क्षेत्र अमेठी जाने की उम्मीद नहीं है, जहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव हार गये हैं। कांग्रेस प्रवक्ता लाल आश किरण प्रताप सिंह ने बताया कि फुरसतगंज से सोनिया और प्रियंका का काफिला भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुँचा ।

उन्होंने बताया कि वहां प्रियंका अपने क्षेत्र के पार्टी जिलाध्यक्षों के साथ आज बुधवार को समीक्षा बैठक करेंगी । सिंह ने बताया कि शाम को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए आभार समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें करीब 2500 कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है । रात्रि भोज भी होगा ।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि फिलहाल प्रियंका और सोनिया के अमेठी जाने की संभावना नहीं है। रायबरेली सीट पर जीत के बाद सोनिया ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को भावुक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सपा, बसपा और स्वाभिमान दल को भी अपनी जीत में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

रायबरेली की जनता को लिखे खत में सोनिया ने कहा, ''आपने एक बार फिर मुझमें विश्‍वास जताया, इसके लिए मैं सच्‍चे मन से आभारी हूं...आप मेरा परिवार हैं, आपसे मुझे जो संबल और हौंसला मिलता रहा है, वही मेरी असली धरोहर है। मैंने इस वृहद परिवार का हर तरह से ख्‍याल रखने का हमेशा प्रयास किया है...आगे भी इसमें कमी नहीं आने दूंगी ।''

सोनिया ने अपने पत्र में देश के 'बुनियादी मूल्‍यों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्‍व कुर्बान कर देने की बात भी कही। उन्‍होंने लिखा, ''आने वाले दिन और मुश्किल भरे हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि आपके समर्थन और विश्‍वास की ताकत से कांग्रेस हर चुनौती को पार कर लेगी।'' उन्‍होंने लिखा, ''लड़ाई कितनी ही लंबी हो, मैं आपको वचन देती हूं कि देश के बुनियादी मूल्‍यों की रक्षा के लिए, कांग्रेस के पूर्वजों की परंपरा का पालन करते हुए मैं भी अपना सर्वस्‍व कुर्बान करने में कभी पीछे नहीं हटूंगी।''

Web Title: Sonia and Priyanka Gandhi at Raebareli for showing gratitude, Will not go neighboring PC Amethi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे