Solar Eclipse: पीएम मोदी ने भी देखा सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा, ट्वीट कर शेयर की तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 26, 2019 10:56 AM2019-12-26T10:56:57+5:302019-12-26T11:10:07+5:30

Solar Eclipse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ तस्वीरें ट्वीट कर कहा कि उनमें भी सूर्य ग्रहण को देखने की उत्सुकता थी लेकिन बादल के कारण वे उसे खुले आकाश में नहीं देख सके।

Solar Eclipse pm narendra modi tweets surya grahan images, sees it on live stream | Solar Eclipse: पीएम मोदी ने भी देखा सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा, ट्वीट कर शेयर की तस्वीरें

Solar Eclipse: पीएम मोदी ने भी देखा सूर्य ग्रहण

HighlightsSolar Eclipse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा सूर्य ग्रहणपीएम मोदी ने कहा- वे भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक लेकिन बादलों के कारण खुले आकाश में नहीं देख सके ये नजारा

भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में आज सूर्य ग्रहण का दिलचस्प नजारा दिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका लुत्फ उठाया और तस्वीरें ट्वीट की। हालांकि, पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये भी बताया कि दिल्ली में बादल होने के कारण वे खुले आकाश में सूर्य ग्रहण का नजारा नहीं देख सके लेकिन ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम के जरिए जरूर उन्होंने देश के तमाम हिस्सों के सूर्य ग्रहण की तस्वीरें देखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, 'कई भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक था। दुर्भाग्य रहा कि बादल के कारण मैं सूरज को नहीं देख सका लेकिन लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड और अन्य हिस्सों की कुछ तस्वीरें जरूर देख सका। साथ ही विशेषज्ञों की मदद से मुझे इस विषय में अपना ज्ञान बढ़ाने का भी मौका मिला।'

बता दें कि 26 दिसंबर का सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है। ये वलयाकार सूर्य ग्रहण है। ऐसा सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य के अधिकांश प्रकाश को ढक लेता है।

इसके कारण सूर्य अग्नि की अंगूठी के समान दिखाई देता है। ऐसे में किसी व्यक्ति को उचित सुरक्षा के बिना थोड़ी देर के लिए भी सीधे सूर्य की ओर नहीं देखना चाहिए। यहां तक ​​कि जब सूर्य का 99 प्रतिशत हिस्सा आंशिक ग्रहण के दौरान चंद्रमा द्वारा ढक लिया जाता है, तब भी शेष प्रकाश आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। 

सूर्य ग्रहण देखने की सबसे अच्छी विधि उपयुक्त सतह पर दूरबीन या पिनहोल कैमरा का उपयोग है। गुरुवार का सूर्य ग्रहण सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, भारत, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, उत्तरी मारियाना द्वीप और गुआम में दिखाई देगा। 

Web Title: Solar Eclipse pm narendra modi tweets surya grahan images, sees it on live stream

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे