नोटबंदी के 2 साल पर कांग्रेस का आंकड़ाः नये नोटों की छपाई में खर्च हुए 8000 करोड़, मिल सकती थी 15 लाख युवाओं को नौकरी 

By जनार्दन पाण्डेय | Published: November 8, 2018 09:54 AM2018-11-08T09:54:21+5:302018-11-08T11:29:25+5:30

Two years of demonetisation: पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ऐसे आंकड़े जारी कर रही है। नोटबंदी के चलते भारतीय अर्थव्यस्‍था में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1.5 फीसदी तक नुकसान हुआ।

Social media trends 2 years of Demonetisation as Disaster | नोटबंदी के 2 साल पर कांग्रेस का आंकड़ाः नये नोटों की छपाई में खर्च हुए 8000 करोड़, मिल सकती थी 15 लाख युवाओं को नौकरी 

नोटबंदी के 2 साल पर कांग्रेस का आंकड़ाः नये नोटों की छपाई में खर्च हुए 8000 करोड़, मिल सकती थी 15 लाख युवाओं को नौकरी 

नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर सोशल मीडिया में जमकर इसके विरोध में ट्वीट हो रहे हैं। आठ नवंबर की सुबह से ही ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में #DemonetisationDisaster (नोटबंदी आपदा), #DarkDay (काला दिवस), #DestructionByDemonetisation (नोटबंदी से विनाश),  शामिल हो गया है। इसमें विपक्ष जमकर ट्वीट कर रहा है। कांग्रेस के फायरब्रांड नेता और विदेश राज्यमंत्री रह चुके शशि थरूर ने एक ट्वीट कर के इससे हुए नुकसान‌ गिनाए हैं।

शशि थरूर ने एक ग्राफिक शेयर  कर के बताया है कि नोटबंदी के बाद नये नोटों की छपाई पर भारतीय  सरकार ने 8000 करोड़ रुपये खर्च किए। इतने पैसे में देश के करीब 15 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा सकता था। जबकि नोटबंदी के चलते 100 लोगों की जान चली गई। इतना ही नहीं उन्होंने अपने द्वारा जारी किए आंकड़ों से बताया कि नोटबंदी के चलते भारतीय अर्थव्यस्‍था में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1.5 फीसदी तक नुकसान हुआ।

इसी तरह शब्बीर अहमद लिखते हैं, एक ऐसा दिन जब भारत के गरीबों को जबरन सड़क पर फेंक दिया गया। जबकि अमीरों को घर कैश पहुंचा दिए गए।

एक यूजर करण बंसल लिखते हैं, नोटबंदी का भी नाम बदल कर छोटी होली कर देना चाहिए,रंग बिरंगे नोटों का इलावा ओर मिला भी क्या था!!

वरिष्ठ पत्रकार व सर्वे एजेंसी सीएसडीएस से जुड़े अभय कुमार लिखते हैं-

आज 8 नवंबर है तो इस मौके पर 2 लाइन याद आ रही हैं, अर्ज़ है : 
सबको लगाके लाइनों में उड़ गया तू तो आसमानों में
बैंको को ये नहीं पता कितना पैसा आया खज़ानों में ! 

कुछ तस्वीरें हैं जो हर कुछ मिनटों के बाद शेयर की जा रही हैं। इनमें कुछ बूढ़े लोग पांच सो  और हजार के नोटों को बदलवाने के लिए कतार में खड़े हैं।


जबकि एक अखबार की कटिंग को कई बार शेयर किया जा रहा हैं। इसकी हेडिंग अंग्रेजी में लिखी है, जिसका हिन्दी अर्थ है- मुझे पचास दिन दीजिए, अगर मैं गलत हूं तो मुझे जिंदा जला देना।


कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- जिसने दिवाली के शुभ समय पर , दो साल पहले, आज ही के दिन शाम 8 बजे किया था देश का आर्थिक दिवाला, उनको भी आज याद करना ज़रूरी है। चलो भक्तों बोलो वाह मोदीजी वाह!

कांग्रेस आज (गुरुवार, 8 नवंबर) नोटबंदी के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन करेगी।






उधर, सोशल मीडिया में #CorruptCongressFearsDemo (नोटबंदी से डरे भष्ट्र कांग्रेसी) भी बाद में टॉप ट्रेंड में शामिल हुआ। इसमें कैबिनेट मंत्रियों समेत कई दिग्गज बीजेपी के नेताओं ने ट्वीट कर के नोटबंदी से काले धन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात दोहराई।

उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। नोटबंदी की दूसरी बरसी पर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि अर्थव्यस्था की कमर तोड़ने वाले फैसले के लिए पीएम मोदी माफी मांगे। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री 2 साल पहले 8 नवंबर को खड़े हुए और राष्ट्र को संबोधित करते हुए 16.99 लाख करोड़ रुपये की नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया।'

English summary :
Two years after 2016 Indian banknote demonetisation, social media users are tweeting strongly against it. On Twitter since 8 November morning, hashtags like #DemonetisationDisaster, #DarkDay, #DestructionByDemonetisation, is in top trends. The opposition including Rahul Gandhi lead Congress is aggressively tweeting against it on Demonetisation anniversary. Shashi Tharoor, Congress's firebrand leader and who was the Minister of State for Foreign Affairs, has tweeted about the losses due to demonetisation.


Web Title: Social media trends 2 years of Demonetisation as Disaster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे