हत्या के आरोपी से जुडे 45 परिवारों का कथित तौर पर एक खाप पंचायत द्वारा सामाजिक बहिष्कार

By भाषा | Published: August 27, 2021 08:34 PM2021-08-27T20:34:18+5:302021-08-27T20:34:18+5:30

Social boycott of 45 families allegedly linked to murder accused by a khap panchayat | हत्या के आरोपी से जुडे 45 परिवारों का कथित तौर पर एक खाप पंचायत द्वारा सामाजिक बहिष्कार

हत्या के आरोपी से जुडे 45 परिवारों का कथित तौर पर एक खाप पंचायत द्वारा सामाजिक बहिष्कार

राजस्थान के जैसलमेर जिले में 45 परिवारों का कथित तौर पर एक खाप पंचायत द्वारा सामाजिक बहिष्कार किया गया। सांखरा थानाधिकारी हनुमाना राम ने बताया कि परिवार हत्या के एक आरोपी से जुडे हुए हैं और पिछले वर्ष नवम्बर में उनका सामाजिक बहिष्कार किया गया था। उन्होंने बताया कि शुरूआत में परिवारों ने सामाजिक बहिष्कार को सहन किया लेकिन हाल ही में उन्होंने पुलिस थाने जाकर 57 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य अक्टूबर महीने में हुयी हत्या में शामिल व्यक्ति से जुडे़ हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक पंचायत के सदस्यों ने नवम्बर में परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का फरमान जारी किया था। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से परिवारों को सामाजिक बहिष्कार का सामाना करना पड़ा। 22 अगस्त को परिवार के कुछ सदस्यों ने 57 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 और 385 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Social boycott of 45 families allegedly linked to murder accused by a khap panchayat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे