अगर Dawood Ibrahim से इतना ही प्रेम है तो Sharad Pawar अपनी केबिन में गांधी की जगह लगाएं उसकी तस्वीर- FIR पर बोले विधायक नितेश राणे

By आजाद खान | Published: March 13, 2022 01:57 PM2022-03-13T13:57:58+5:302022-03-13T14:01:09+5:30

अन्य मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे से सालियान की मौत पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भी पूछताछ की गई है।

so much love Dawood Ibrahim then MVA-Sharad Pawar put his picture in place of Gandhiji from his cabin said bjp MLA Nitesh Rane after FIR | अगर Dawood Ibrahim से इतना ही प्रेम है तो Sharad Pawar अपनी केबिन में गांधी की जगह लगाएं उसकी तस्वीर- FIR पर बोले विधायक नितेश राणे

अगर Dawood Ibrahim से इतना ही प्रेम है तो Sharad Pawar अपनी केबिन में गांधी की जगह लगाएं उसकी तस्वीर- FIR पर बोले विधायक नितेश राणे

Highlightsविधायक नितेश राणे ने एक बार फिर एमवीए और शरद पवार पर निशाना साधा है।उन्होंने शरद पवार को दाऊद इब्राहिम से ज्यादा प्रेम दिखानी की बात कही है। नितेश राणे से सालियान की मौत के बारे में टिप्पणी करने पर भी पुलिस ने पूछताछ की गई है।

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने उन पर केस दर्ज होने के बाद शरद पवार और एमवीए पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि नितेश राणे ने इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम दाऊद इब्राहिम के से जोड़ा था, जिसके बाद उन पर मामला दर्ज कराया गया था। इस पर बोलते हुए नितेश राणे ने कहा कि मेरे द्व्रारा दिए गए बयानों के चलते मुझ पर और मेरे भाई पर केस दर्ज किया गया है। नितेश राणे ने शरद पवार को दाऊद इब्राहिम के लिए ज्यादा प्यार दिखाने की भी बात कही है। 

दाऊद इब्राहिम से इतना प्यार है तो शरद पवार ऑफिस में लगा ले उसका फोटो-नितेश राणे

नितेश राणे ने एमवीए और शरद पवार पर पलटवार करते हुए आगे कहा कि अगर उन्हें दाऊद इब्राहिम से इतना प्यार है तो वे अपने केबिन से गांधी जी की फोटो हटा देनी चाहिए और उसकी जगह दाऊद इब्राहिम की फोटो लगा लेनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री के बेटे नितेश राणे ने कहा कि उन पर मामला इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि उन्होंने एमवीए सरकार को पर्दाफाश करने की कोशिश की है। 

क्यों नितेश राणे पर हुआ था केस

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार को दाऊद इब्राहिम से जोड़ा था जिसके बाद एनसीपी नेता सूरज चव्हाण ने शिकायत कर उनके और इनके भाभ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। इस पर नितेश राणे ने यह बयान दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले छह मार्च को दिशा सालियान की मौत मामले में भी पूछताछ के लिए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे मालवणी थाने पहुंचे थे। इन पर सालियान की मौत के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने और झूठी सूचना फैलाने का आरोप लगा था। 
 

Web Title: so much love Dawood Ibrahim then MVA-Sharad Pawar put his picture in place of Gandhiji from his cabin said bjp MLA Nitesh Rane after FIR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे