राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक एकत्र हो चुके हैं: चंपत राय

By भाषा | Updated: February 11, 2021 22:42 IST2021-02-11T22:42:39+5:302021-02-11T22:42:39+5:30

So far more than one thousand crore rupees have been collected for the construction of Ram temple: Champat Rai | राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक एकत्र हो चुके हैं: चंपत राय

राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक एकत्र हो चुके हैं: चंपत राय

अयोध्या, 11 फरवरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के वास्ते चंदा एकत्र करने के लिए पिछले महीने शुरू हुए अभियान में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि इकट्ठा हो चुकी है।

मंदिर निर्माण का कामकाज देखने वाले न्यास के एक सदस्य ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर चंदा दिया है।

उन्होंने कहा कि तीन बैंकों में न्यास के खातों में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए चंदा एकत्र कर रहे हैं।

राम मंदिर न्यास ने इस कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते खोले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far more than one thousand crore rupees have been collected for the construction of Ram temple: Champat Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे