केरल में निपाह वायरस की जांच में अब तक 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव : स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: September 9, 2021 10:44 IST2021-09-09T10:44:55+5:302021-09-09T10:44:55+5:30

So far 61 people have tested negative for Nipah virus in Kerala: Health Minister | केरल में निपाह वायरस की जांच में अब तक 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव : स्वास्थ्य मंत्री

केरल में निपाह वायरस की जांच में अब तक 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव : स्वास्थ्य मंत्री

कोझिकोड, नौ सितंबर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को बताया कि निपाह वायरस के संक्रमण से जान गंवा चुके 12 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आने वाले अब तक 61 लोगों की वायरस के लिए की गई जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में मंत्री ने बताया कि संपर्कों की सूची में शामिल 15 और लोगों के नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वे उन 61 लोगों में शामिल हो गए जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

उन्होंने यह भी बताया कि आज और नमूनों की जांच की गई जाएगी। वर्तमान में 64 लोगों की कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में निगरानी की जा रही है और उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है।

बुधवार शाम तक उन लोगों की संख्या 46 थी जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far 61 people have tested negative for Nipah virus in Kerala: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे