जम्मू कश्मीर में स्नो सुनामी की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, जानिए

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 5, 2022 03:30 PM2022-01-05T15:30:24+5:302022-01-05T15:35:31+5:30

मौसम विभाग के निदेशक ने कहा, जम्मू कश्मीर में 5 जनवरी से 9 जनवरी के बीच एक प्रचंड पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है।

Snow tsunami warning in Jammu and Kashmir atmosphere of panic will remain for the next 5 days | जम्मू कश्मीर में स्नो सुनामी की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, जानिए

जम्मू कश्मीर में स्नो सुनामी की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, जानिए

Highlightsजम्मू कश्मीर में 5 जनवरी से 9 जनवरी के बीच एक प्रचंड पश्चिमी विक्षोभ आने वाला हैमौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों के चेताया कि स्नो सुनामी आ सकती हैमौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई इलाके इसकी चपेट में आएंगे

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में स्नो सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में अगले 5 दिन भयानक होंगें क्योंकि जबरदस्त हिमपात और हिमस्खलन अर्थात स्नो सुनामी की चेतावनी दी गई है। लोगों को घरों के भीतर ही रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 5 दिन तक अर्थात 9 जनवरी तक प्रदेश में भारी हिमपात हो सकता है। इस हिमपात के कारण कश्मीर घाटी में हवाई और सड़क व रेल यातायात बाधिक रह सकते हैं।

मौसम विभाग के निदेशक ने कहा, जम्मू कश्मीर में 5 जनवरी से 9 जनवरी के बीच एक प्रचंड पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। यह पश्चिमी विक्षोभ 7 और 8 जनवरी को अपने चरम पर होगा और इस दौरान घाटी में भारी हिमपात होने की आशंका है। इस दौरान उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में होगा और मैदानी इलाके भी ठंड से कांप उठेंगे।

उन्होंने घाटी के लोगों को इस भारी बर्फबारी के दौरान ठंड के प्रकोप से बचने के लिए गर्म कपड़े तैयार, जूते-मोजे, खाने का सामान आदि रखने की सलाह दी है। इस दौरान परिवहन व्यवस्था चरमरा सकती है, इसलिए जनजीवन प्रभावित हो सकता है, ऐसे में पहले से किए गए ये इंतेजाम उन्हें मदद करेंगे।

पश्चिमी विक्षोभ आज से अगले पांच दिनों के लिए राज्य में सक्रिय रहेगा। दो दिनों से कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी भी हो रही है। घाटी 40 दिनों की भीषण सर्दी की अवधि से गुजर रही है, जिसे चिल्ले कलां कहा जाता है। यह 21 दिसंबर से शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है।

कश्मीर व जम्मू संभाग के मंडलायुक्त पहले ही उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को हिमपात से पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने या पैदल यात्रा करने से परहेज करने की सलाह दी गई है।

Web Title: Snow tsunami warning in Jammu and Kashmir atmosphere of panic will remain for the next 5 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे