जानें कौन हैं IPS एसएन श्रीवास्तव, जिनको दिल्ली हिंसा के दौरान देर रात अमित शाह ने स्पेशल कमिश्नर बनाया

By पल्लवी कुमारी | Published: February 26, 2020 10:16 AM2020-02-26T10:16:43+5:302020-02-26T10:16:43+5:30

दिल्ली हिंसा: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। जीटीबी अस्पताल के अधिकारी ने सूचना दी है। 200 से अधिक लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा। जिसमें से तकरीबन 60 लोग पुलिसवाले हैं।

SN Srivastava appointed Special Commissioner delhi Police ADG Training profile need to know | जानें कौन हैं IPS एसएन श्रीवास्तव, जिनको दिल्ली हिंसा के दौरान देर रात अमित शाह ने स्पेशल कमिश्नर बनाया

IPS अधिकारी एसएन श्रीवास्तव (फाइल फोटो)

Highlightsश्रीवास्तव एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।जम्मू कश्मीर में एडीजी रहते हुए श्रीवास्तव गृह युद्ध जैसी स्थितियों ने निपटने का भी लंबा अनुभव है।

दिल्ली हिंसा को देखते हुए 25 फरवरी की रात गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया।  गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को सीआरपीएफ से वापस बुलाकर दिल्ली पुलिस का स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया। जिसके बाद तकरीबन गृह मंत्री अमित शाह ने एक लंबी बैठक की। जो दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगभग 3 घंटे तक चली। इस बैठक दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर श्रीवास्तव भी शामिल हुए थे। 

जानें IPS अधिकारी एसएन श्रीवास्तव के बारे में?

श्रीवास्तव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे। सीआरपीएफ में उनका कार्यकाल 30 जून, 2021 तक था। श्रीवास्तव अभी तक सीआरपीएफ (ट्रेनिंग) जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। सीआरपीएफ ने भी गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अधिकारी के नए पद संभालने संबंधी आदेश जारी किया। 

श्रीवास्तव एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। दिल्ली पुलिस में एक लंबे समय तक पारी खेल चुके श्रीवास्तव को लॉ एंड ऑर्डर में अच्छा-खासा तजुर्बा हासिल है। श्रीवास्तव को खासकर आतंक विरोधी ऑपरेशन, डी कंपनी और मेवाती गैंग के खिलाफ कामयाब एक्शन के माहिर रहे हैं। 

श्रीवास्तव के कार्यकाल में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था। उस समय वह स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त थे। जम्मू कश्मीर में एडीजी रहते हुए श्रीवास्तव गृह युद्ध जैसी स्थितियों ने निपटने का भी लंबा अनुभव है। इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में हिंसा को काबू करने के लिए उनकी तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि वह एक-दो दिन में दिल्ली पुलिस में कार्यभार संभाल लेंगे।

Web Title: SN Srivastava appointed Special Commissioner delhi Police ADG Training profile need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे