जम्मू-कश्मीर के सांबा में तस्कर गिरफ्तार, 5.5 किलो अफीम बरामद
By भाषा | Updated: October 30, 2021 21:53 IST2021-10-30T21:53:27+5:302021-10-30T21:53:27+5:30

जम्मू-कश्मीर के सांबा में तस्कर गिरफ्तार, 5.5 किलो अफीम बरामद
जम्मू, 30 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक मादक पदार्थ तस्कर को शनिवार को गिरफ्तार कर उसके पास से 5.5 किलोग्राम अफीम बरामद की गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर नुद गांव के पास कश्मीर से पंजाब की ओर जा रहे एक वाहन को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें पॉलिथीन के आठ बैगों में यह अफीम रखी हुई थी।
पुलिस ने वाहन चला रहे अमृतसर के जग्गा सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन:-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।