स्मृति ईरानी ने कहा-‘कंफर्ट जोन’ से बाहर निकलें महिलाएं और करें नेतृत्व

By भाषा | Published: November 13, 2019 08:39 PM2019-11-13T20:39:53+5:302019-11-13T20:39:53+5:30

‘एसोचैम’ की महिला नेतृत्व एवं सशक्तीकरण शिखर सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह में ईरानी ने यह भी कहा कि महिलाएं अच्छे ढंग से नेतृत्व कर सकती हैं क्योंकि वे सतत विकास, डिजिटल क्रांति और नयी पीढ़ी की उद्यमिता को लेकर बेहतर तरीके से निपुण हैं।

Smriti Irani said- women should exit the comfort zone and lead | स्मृति ईरानी ने कहा-‘कंफर्ट जोन’ से बाहर निकलें महिलाएं और करें नेतृत्व

स्मृति ईरानी ने कहा-‘कंफर्ट जोन’ से बाहर निकलें महिलाएं और करें नेतृत्व

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि महिलाओं को खुद को सहज महसूस करने वाले दायरे (कंफर्ट जोन) से बाहर निकलना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ जैसे आधुनिक प्रौद्यागिकी के दौर में हो रहे बदलावों की अगुवाई करने का समय है।

‘एसोचैम’ की महिला नेतृत्व एवं सशक्तीकरण शिखर सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह में ईरानी ने यह भी कहा कि महिलाएं अच्छे ढंग से नेतृत्व कर सकती हैं क्योंकि वे सतत विकास, डिजिटल क्रांति और नयी पीढ़ी की उद्यमिता को लेकर बेहतर तरीके से निपुण हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह समझने की जरूरत है कि क्या चीजें हैं जो महिलाओं को उच्च पदों पर आसीन होने से रोकती हैं। मैं महिलाओं को सलाह देना चाहती हूं कि वे असहज नहीं हों। महिलाओं को बेहतर ढंग से विचार-विमर्श करना चाहिए और किसी चीज को लेकर कोई हीन भावना नहीं होनी चाहिए।’’

मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सहज महसूस करने वाले दायरे से बाहर निकलना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस’ और ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ जैसे आधुनिक प्रौद्यागिकी के दौर में हो रहे बदलावों की अगुवाई करने का समय है। एसोचैम महिला परिषद् की प्रमुख दिपाली गोयनका ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’ सहित कई कदम उठाए हैं। 

Web Title: Smriti Irani said- women should exit the comfort zone and lead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे