स्मृति ईरानी ने 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने को लेकर प्रधानमंत्री की सराहना की

By भाषा | Updated: August 14, 2021 23:33 IST2021-08-14T23:33:14+5:302021-08-14T23:33:14+5:30

Smriti Irani appreciates PM for celebrating 'Bhajan Vibhisika Memorial Day' | स्मृति ईरानी ने 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने को लेकर प्रधानमंत्री की सराहना की

स्मृति ईरानी ने 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने को लेकर प्रधानमंत्री की सराहना की

बेंगलुरु, 14 अगस्त केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि जिन लोगों ने भौगोलिक रूप से विस्थापित होने की त्रासदी को झेला है, उन्हें इसकी झलक आने वाली पीढ़ियों में भी दिखायी देगी।

केंद्रीय मंत्री ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही और 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में अब 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

स्मृति ईरानी ने ''संवाद'' पहल की वर्षगांठ को संबोधित करते हुए कहा कि भौगोलिक रूप से विस्थापित हुए लोग जिस पीड़ा से गुजरे हैं, वे पाएंगे कि इसके निशान केवल उनके जीवनकाल में ही नहीं दिखेंगे बल्कि उस पीड़ा की झलक उनकी आने वाली पीढ़ियों में भी दिखाई देगी।''

संवाद, छोड़े गए एवं अनाथ बच्चों, तस्करी से बचाए गए बच्चों या कानूनी रूप से संघर्षरत बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने से संबंधित एक पहल है, जोकि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय मानसिक जांच एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहांस) की संयुक्त तत्वावधान में शुरू की गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि हम अपने देश के विभाजन की त्रासदियों का स्मरण करेंगे और इसे स्मरण दिवस के रूप में मनाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smriti Irani appreciates PM for celebrating 'Bhajan Vibhisika Memorial Day'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे