सिलेंडर फटने से दिल्ली में 7 की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

By भाषा | Published: January 4, 2019 08:20 AM2019-01-04T08:20:39+5:302019-01-04T08:33:41+5:30

पुलिस ने कहा कि 18 लोगों को बचाया गया है और उन्हें आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

six persons dead in building collapse in west delhi | सिलेंडर फटने से दिल्ली में 7 की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

सिलेंडर फटने से दिल्ली में 7 की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

पश्चिमी दिल्ली के सुदर्शन पार्क में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से बृहस्पतिवार को एक इमारत आशिंक रूप से ढह गई जिससे सात लोगों की मौत हो गई। इस इमारत में पंखों का काम चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग को रात आठ बजकर 48 मिनट पर इस संबंध में सूचना मिली थी और दमकल की आठ गाड़ियों को एंबुलेंसों के साथ मौके पर भेजा गया था।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया,‘‘एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की यह घटना सुदर्शन पार्क क्षेत्र में हुई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। इमारत में भूतल और पहली मंजिल थी।’’ 


पुलिस ने बताया कि बेहद संकरे और भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित इस भवन में सिलिंग फैन (पंखे) पेंट करने का काम होता था। घायलों में फैक्टरी का मालिक भी शामिल है।

दमकल विभाग को गुरुवार देर शाम आठ बजकर अठतालिस मिनट पर हादसे की सूचना मिली। तुरंत आठ दमकल गाड़ियों और एम्बुलेंस को मौके पर रवाना किया गया।

पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया, ‘‘घटना सुदर्शन पार्क इलाके की है। इमारत में एलपीजी सिलिंडर में विस्फोट हुआ। सात लोगों की मौत हुई है। इमारत दो मंजिला थी।’’

पुलिस ने कहा कि 18 लोगों को बचाया गया है और उन्हें आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। उनमें से सात लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल अन्य चार लोगों को सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। अभी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

भारद्वाज ने बताया कि फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। यह इमारत घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है और इसमें पंखों पर पेंट का काम हो रहा था। पुलिस ने कहा कि घायलों में ‘’फैक्टरी’’ का मालिक भी शामिल है।

डीसीपी ने कहा कि फैक्टरी के मालिक के खिलाफ भादंसं की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। 

English summary :
On Wednesday, a building collapsed in west delhi due to the LPG cylinder blast near Sudarshan Park, In which seven people died.


Web Title: six persons dead in building collapse in west delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली