कोडीन की तस्करी के आरोप में चिकित्सक समेत छह लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 27, 2021 17:42 IST2021-11-27T17:42:37+5:302021-11-27T17:42:37+5:30

Six people including doctor arrested for smuggling codeine | कोडीन की तस्करी के आरोप में चिकित्सक समेत छह लोग गिरफ्तार

कोडीन की तस्करी के आरोप में चिकित्सक समेत छह लोग गिरफ्तार

कोलकाता, 27 नवंबर भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए कोडीन आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) की तस्करी की कोशिश के आरोप में एक चिकित्सक सहित कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के कोलकाता जोन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार रात बैरकपुर में छापेमारी की गई और छह लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग कोडीन सिरप की कथित तौर पर तस्करी में शामिल एक गिरोह का हिस्सा हैं। नशे के आदी लोग इस सिरप का सेवन करते हैं।

टीम ने कफ सिरप की 2,245 बोतलें भी जब्त की। अधिकारियों का दावा है कि दोनों देशों के बीच सीमा पर कांटेदार तार के जरिए इन बोतलों को तस्करी करके भेजने के लिए संग्रहित किया गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी हल्के छोटे वाहनों में बैरकपुर से नदिया तक कफ सिरप बोतलों की तस्करी में शामिल रहे हैं। पहले, हमने दो लोगों को पकड़ा और फिर उनसे पूछताछ के बाद चिकित्सक और डॉ रेड्डीज के एक चिकित्सा प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया।’’

उन्होंने कहा कि चिकित्सक ने कफ सिरप बोतलों को भंडारित करने के लिए अपना गोदाम उपलब्ध कराया था, जबकि चिकित्सा प्रतिनिधि पूरी प्रक्रिया का समन्वय कर रहा था। उन्होंने कहा कि गोदाम बिना लाइसेंस का था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people including doctor arrested for smuggling codeine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे