गौतमबुद्ध नगर जनपद में पांच सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 6, 2020 15:18 IST2020-12-06T15:18:51+5:302020-12-06T15:18:51+5:30

Six people died in five road accidents in Gautam Budh Nagar district | गौतमबुद्ध नगर जनपद में पांच सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

गौतमबुद्ध नगर जनपद में पांच सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

नोएडा, छह दिसंबर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में पांच अलग अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा की तरफ से आ रही एक अल्टो कार सुबह एक खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार में सवार कन्हैया पाठक (22 वर्ष) तथा योगेश शर्मा (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस- वे पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में धर्म (28 वर्ष) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दनकौर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र और थाना -2 क्षेत्र में हुए अलग अलग सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people died in five road accidents in Gautam Budh Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे