कश्मीर के पटनीटॉप में कोविड नियमों का पालन कराने के लिए छह अधिकारी नियुक्त

By भाषा | Updated: June 12, 2021 17:37 IST2021-06-12T17:37:46+5:302021-06-12T17:37:46+5:30

Six officers appointed to ensure compliance of Kovid rules in Patnitop, Kashmir | कश्मीर के पटनीटॉप में कोविड नियमों का पालन कराने के लिए छह अधिकारी नियुक्त

कश्मीर के पटनीटॉप में कोविड नियमों का पालन कराने के लिए छह अधिकारी नियुक्त

जम्मू, 12 जून जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पटनीटॉप हिल रिजॉर्ट पर आगंतुकों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना लगाने के लिए छह अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त छह अधिकारियों को कार्यकारी मजिस्ट्रेट श्रेणी-1 की शक्ति दी गई है।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय आगंतुकों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतें पाए जाने के बाद लिया गया है। हिल रिजॉर्ट और आसपास के पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटकों की खासी संख्या देखी जा रही है। लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बीच जम्मू की गर्मी से बचने के लिए भी लोग पटनीटॉप पहुंच रहे हैं।

रामबन के जिलाधिकारी मुसर्रत इस्लाम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पटनीटॉप में विभिन्न स्थानों पर तीन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिनमें कश्मीर प्रशासनिक सेवा का एक कनिष्ठ अधिकारी शामिल है। इसके अलावा सुरनसर में दो और नाथा टॉप में एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six officers appointed to ensure compliance of Kovid rules in Patnitop, Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे