मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले
By भाषा | Updated: January 31, 2021 10:23 IST2021-01-31T10:23:34+5:302021-01-31T10:23:34+5:30

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले
आइजोल, 31 जनवरी मिजोरम में दो बच्चों तथा 82 वर्षीय एक बुजुर्ग सहित छह और लोगों के कारोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,372 हो गई है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के इन छह नए मामलों में से पांच मामले आइजोल जिले में सामने आए और एक मामला कोलासिब जिले में सामने आया।
अधिकारी ने बताया कि 82 वर्षीय मरीज में संक्रमण के लक्षण हैं, लेकिन शेष पांच संक्रमित लोगों में लक्षण नहीं हैं।
मिजोरम में इस समय 40 संक्रमित लोग उपचाराधीन हैं और 4,323 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
राज्य में कोविड-19 से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही राज्य में अब तक 2,07,184 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से शनिवार को 1,208 नमूनों की जांच की गई।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजावमी ने बताया कि शनिवार को 849 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 रोधी टीका लगाने के लिए 14,607 स्वास्थ्यकर्मी पंजीकृत हैं, जिनमें से कुल 9,346 लोगों को शनिवार तक ‘कोविशील्ड’ टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।