बिहार के मुजफ्फरपुर में बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 26, 2021 14:08 IST2021-12-26T14:08:26+5:302021-12-26T14:08:26+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर में बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत
मुजफ्फरपुर, 26 दिसंबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार सुबह एक नूडल्स फैक्टरी में बॉयलर फटने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में फैक्टरी ढह गई और आसपास की भी कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
बेला औद्योगिक इलाके के निवासी सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर तेज धमाके की आवाज से सहम गए जब विस्फोट के कारण फैक्टरी ढह गई और आसपास की कई इमारतों की छतें धराशाई हो गईं।
घटनास्थल पर मौजूद मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी प्रणब कुमार ने बताया कि अब तक छह शवों को मलबे से बाहर निकाला गया है। वहीं, इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।