देवरिया में छह हाथी दांत बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 3, 2021 22:41 IST2021-12-03T22:41:14+5:302021-12-03T22:41:14+5:30

Six ivory tusks recovered in Deoria, three smugglers arrested | देवरिया में छह हाथी दांत बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

देवरिया में छह हाथी दांत बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

देवरिया (उप्र), तीन दिसंबर जिले में वन विभाग की टीम ने करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य के छह हाथी दांत बरामद किए हैं और इस संबंध में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

वन विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को तीनों तस्कर प्रतिबंधित हाथी दांत के साथ एक वाहन से गोरखपुर की ओर जा रहे थे कि तभी मुखबिर की सूचना पर देवरिया, सलेमपुर और रुद्रपुर वन रेंजरों की वन विभाग की टीम ने गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर बैतालपुर में उन्हें रोककर तलाशी ली।

उन्होंने कहा कि तस्करों के बैग से हाथी के छह दांत बरामद होने के साथ ही उनके पास से चार मोबाइल फोन और दस हजार रुपये से अधिक की नकदी मिली।

प्रवक्ता ने बताया कि तीनों तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six ivory tusks recovered in Deoria, three smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे