सीवानः जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने कहा-छोटी-मोटी घटना, ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
By एस पी सिन्हा | Published: January 24, 2023 04:33 PM2023-01-24T16:33:28+5:302023-01-24T16:36:41+5:30
बिहारः एससी/एसटी कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है। जो शराब पी रहे हैं और जो बेच रहा है दोनों पर सरकार कार्रवाई करेगी और कर भी रही है।

शराब के सप्लाई चेन को तोड़ी भी जा रही है।
पटनाः बिहार के सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले पर राज्य के एससी/एसटी कल्याण मंत्री संतोष सुमन का बेतुका बयान सामने आया है। 8 लोगों की मौत को मंत्री ने छोटी मोटी घटना बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो पहले ही कहा था कि शराब बुरी चीज है।
इससे दूरी बनाकर रखना है। लेकिन उनकी बातों को भी लोग नजरअंदाज कर रहे हैं और शराब पीकर मर रहे हैं। हालांकि उन्होंने उनके मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया है। मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है। जो शराब पी रहे हैं और जो बेच रहा है दोनों पर सरकार कार्रवाई करेगी और कर भी रही है।
आने-वाले दिनों में शराब से मौत की घटना कम होगी। उन्होंने कहा कि शराब छोड़ बच्चों का भविष्य बनाइए, बच्चे पढ़ेगे तो आपका और राष्ट्र का विकास होगा। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के दौरान लोगों को बता रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से लोगों को सबक लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब के सप्लाई चेन को तोड़ी भी जा रही है।
निश्चित तौर पर आने वाले दिन में जहरीली शराब से हो रहे मौत की घटना धीरे-धीरे कम होने लगेंगी। उन्होंने कहा कि शराब सेवन से दूर होना चाहिए, लेकिन फिर कुछ भटके हुए लोग शराब पी रहे हैं। इससे जितना दूर रहिएगा, उतना अच्छा रहेगा।
उल्लेखनीय है कि सीवान जिले में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है। यहां पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है। एक मौत गोपालगंज में भी हुई है। जबकि 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।