आंध्र प्रदेश में 'राजनीतिक शून्य' की स्थिति, भाजपा के लिए बढ़ने का मौका: अमित शाह

By भाषा | Updated: November 15, 2021 23:31 IST2021-11-15T23:31:02+5:302021-11-15T23:31:02+5:30

Situation of 'political vacuum' in Andhra Pradesh, opportunity for BJP to grow: Amit Shah | आंध्र प्रदेश में 'राजनीतिक शून्य' की स्थिति, भाजपा के लिए बढ़ने का मौका: अमित शाह

आंध्र प्रदेश में 'राजनीतिक शून्य' की स्थिति, भाजपा के लिए बढ़ने का मौका: अमित शाह

तिरुपति, 15 नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में वर्तमान में एक ‘‘राजनीतिक शून्य’’ की स्थिति है जिसे प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को जनता के मुद्दे उठाकर प्रभावी ढंग से भरने का प्रयास करने चाहिए।

शाह ने यहां अपना तीन दिवसीय दौरा समाप्त करने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करते हुए दोहराया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के साथ फिर से गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है।

शाह ने प्रदेश नेताओं से कहा कि भाजपा तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए रखेगी। भाजपा वर्तमान में तेलुगु अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना के साथ गठबंधन में है।

भाजपा के शीर्ष नेता ने प्रदेश इकाई के नेताओं से बंद कमरे में हुई बैठक में कहा, ‘‘तेदेपा नेतृत्व संकट का सामना कर रही है। इससे एक राजनीतिक शून्य पैदा हुआ है और हमें उसे भरना होगा।’’

बैठक में शामिल हुए प्रदेश के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शाह ने लोगों के मुद्दों को उठाने और उनके लिए लड़ने की जरूरत पर जोर दिया।

वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘मूल रूप से उन्होंने (शाह ने) आंध्र प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में हमें क्या करना है, उसके बारे में हमारा मार्गदर्शन किया। वह चाहते थे कि हम अवसर का अच्छा उपयोग करें और एक शक्तिशाली ताकत के रूप में उभरें।’’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और नयी दिल्ली से अन्य नेता, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सोमू वीरराजू, पूर्व अध्यक्ष के. लक्ष्मीनारायण और पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी सहित अन्य ने बैठक में भाग लिया।

गृह मंत्री ने बाद में राज्यसभा सदस्यों वाई एस चौधरी और सी एम रमेश के साथ एक अलग बैठक की, जो तेदेपा से भाजपा में शामिल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Situation of 'political vacuum' in Andhra Pradesh, opportunity for BJP to grow: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे