जम्मू कश्मीर: उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने कहा- प्रदेश में हालात सामान्य, आगामी दिनों में हर तरह के संचार माध्यम बहाल होंगे

By भाषा | Published: January 15, 2020 06:27 PM2020-01-15T18:27:46+5:302020-01-15T18:27:46+5:30

जम्मू कश्मीर: जीर्णोद्धार के तहत निर्मित मौलाना आजाद स्टेडियम का यहां उद्घाटन करने के बाद मुर्मू ने पत्रकारों से कहा कि जाहिर तौर पर जम्मू में हालात सामान्य है और (कश्मीर के) अन्य हिस्से भी सामान्य हैं।

Situation in Jamm Kashmir normal; all communication channels would be restored in coming days says G C Murmu | जम्मू कश्मीर: उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने कहा- प्रदेश में हालात सामान्य, आगामी दिनों में हर तरह के संचार माध्यम बहाल होंगे

File Photo

Highlightsजम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में हालात सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि लोग विकास प्रक्रियाओं में हिस्सा ले रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में हालात सामान्य हैं और लोग विकास प्रक्रियाओं में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में तेज विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहा है और आने वाले दिनों में संचार के सभी औपचारिक माध्यम बहाल कर दिए जाएंगे।

जीर्णोद्धार के तहत निर्मित मौलाना आजाद स्टेडियम का यहां उद्घाटन करने के बाद मुर्मू ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जाहिर तौर पर जम्मू में हालात सामान्य है और (कश्मीर के) अन्य हिस्से भी सामान्य हैं। लोग सहयोग कर रहे हैं, वे चीजों को समझते हैं और अब वे विकास प्रक्रियाओं में हिस्सा ले रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री के विकास पैकेज के तहत 40 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम का आधुनिकीकरण किया गया, ताकि यहां राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन हो सके। जम्मू कश्मीर में इस तरह की यह पहली सुविधा है।

कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं की आंशिक बहाली और जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की बहाली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह शुरुआत है और हम लोग लगातार स्थिति की समीक्षा कर हैं।’’

मुर्मू ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में हमें सामान्य संचार के साधनों के बहाल होने की उम्मीद है। हम लोग देखेंगे कि इसका कैसे इस्तेमाल हो रहा है और फिर उसके अनुसार हर चीज में ढील दी जाएगी।’’

गिरफ्तार पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह की पिछले साल सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुए हमले और पुलवामा आतंकी हमले में संलिप्तता के दावों की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘यह जांच का विषय है और अगर वह इनमें शामिल थे तो जरूर पता चलेगा। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’’

इससे पहले वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुर्मू ने कहा, ‘‘हमने स्थिति का आकलन किया है और (पिछले छह महीनों से) हमने कई चीजों में ढील देने का प्रयास किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम लोग इंटरनेट खासकर ब्रॉडबैंड को भी बहाल कर रहे हैं। हमने एक जनवरी से इसकी शुरुआत कर दी और हम लोग देखेंगे कि सबकुछ सामान्य रहे...। मैं जानता हूं कि बच्चे भी इससे प्रभावित हैं और अपनी पढ़ाई के संदर्भ में तथा चारों ओर विकास को देखने के लिए उन्हें इसकी जरूरत होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में विकास के लिए हम लोग हरसंभव प्रयास करेंगे।’’

Web Title: Situation in Jamm Kashmir normal; all communication channels would be restored in coming days says G C Murmu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे