सिसोदिया ने पशु अस्पताल के पुनर्निर्माण परियोजना की आधारशिला रखी
By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:47 IST2021-12-27T19:47:45+5:302021-12-27T19:47:45+5:30

सिसोदिया ने पशु अस्पताल के पुनर्निर्माण परियोजना की आधारशिला रखी
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में एक पशु अस्पताल के पुनर्निर्माण परियोजना की सोमवार को आधारशिला रखी।
उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि चार मंजिला अस्पताल की इमारत में एक मुहल्ला क्लिनिक, विश्राम हॉल और पुस्तकालय भी होगा
बयान में कहा गया है, “पुनर्निर्मित पशु अस्पताल में पहली मंजिल पर डॉक्टर का कक्ष, सर्जिकल कक्ष, ओपीडी और छोटे-बड़े पशुओं के इलाज के लिए स्थान होगा।”
उसमें कहा गया है, “ दूसरी मंजिल पर भी डॉक्टर के लिए एक कक्ष होगा। साथ में एक प्रयोगशाला और कर्मियों के लिए एक कमरा होगा। तीसरी मंजिल पर अस्पताल के कर्मियों के लिए दो फ्लैट होंगे और एक पुस्तकालय और चौथे माले पर एक हॉल होगा।”
दिल्ली सरकार ने पुर्ननिर्माण परियोजना के लिए दो करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और यह सात महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।
सिसोदिया ने कहा कि इमारत में स्थित मुहल्ला क्लिनिक में पटपड़गंज के साथ-साथ लक्ष्मी नगर, पांडव नगर, त्रिलोकपुरी और कोंडली के निवासी अपना इलाज करा सकेंगे।
सिसोदिया ने कहा, “सरकार के पास जगह की कमी है, इसलिए हम उपलब्ध जगह का अधिकतम उपयोग करना चाहते हैं.... वे इस क्लिनिक में 212 तरह की जांच मुफ्त करा सकते हैं।”
उपमुख्यमंत्री के मुताबिक, “पुस्तकालय बनने से आसपास के छात्रों को एक ऐसी जगह मिल सकेगी जहां वे सुकून से बैठ कर पढ़ाई कर सकें। इस भवन के ऊपरी मंजिल में हॉल के बनने से आसपास के बुजुर्गों को बैठने की एक अच्छी जगह मिल जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।