दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल को मिले ऑक्सीजन भरे 64 सिलेंडर

By भाषा | Updated: April 26, 2021 18:28 IST2021-04-26T18:28:24+5:302021-04-26T18:28:24+5:30

Sir Gangaram Hospital in Delhi gets 64 filled cylinders | दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल को मिले ऑक्सीजन भरे 64 सिलेंडर

दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल को मिले ऑक्सीजन भरे 64 सिलेंडर

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल को तीन दिन के इंतजार के बाद सोमवार शाम फिर से भरे गए 64 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हो गए।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इन सिलेंडरों का इस्तेमाल कोविड-19 के गंभीर मरीजों को लाने-ले जाने में किया जाता है।

इससे पहले, अस्पताल सूत्रों ने कहा था कि वे अब भी ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए याचना कर रहे हैं।

अस्पताल के एक अधिकारी ने शाम चार बजकर 20 मिनट पर कहा कि अस्पताल को अभी-अभी फिर से भरे गए 64 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं।

अस्पताल को पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर 10 टन तरल ऑक्सीजन भी मिली थी।

इसने सुबह कहा था कि उसके पास 4,000 घन मीटर ही ऑक्सीजन बची है जो आठ घंटे और चल सकती है।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में 104 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं जिनका इस्तेमाल गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 के मरीजों को आपात स्थिति में लाने-ले जाने में किया जाता है और इस समय इस तरह की स्थिति में तेजी बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी सिलेंडर आपात स्थिति में भरने के लिए तीन दिन पहले विभिन्न जगहों पर भेजे गए थे। पिछले तीन दिन से हमारे कर्मी वहां जा रहे हैं लेकिन उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है।’’

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली का यह प्रतिष्ठित अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए याचक बना हुआ है।

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा था, ‘‘अस्पताल ने दो सिलेंडर का इंतजाम किया है जो जल्द ही खत्म होने वाले हैं।’’

उन्होंने कहा कि मरीजों को लाने-ले जाने में बहुत मुश्किल हो रही है और यह जोखिम भरा है।

सर गंगाराम अस्पताल को रोजाना कम से कम 11,000 घन मीटर तरल ऑक्सीजन की जरूरत होती है और हर दिन यहां 10,000 घन मीटर ऑक्सीजन की खपत होती है।

सूत्र ने बताया कि उद्योगपति नवीन जिंदल ने राउरकेला इस्पात संयंत्र से अस्पताल के लिए 10 टन ऑक्सीजन का एक टैंकर भेजा था जो आज पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचा।

वाहन को सर गंगाराम अस्पताल पहुंचने में 48 घंटे से अधिक का समय लगा।

अस्पताल में शुक्रवार को गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई थी। हालांकि प्रशासन ने इसके लिए ऑक्सीजन की कमी को कारण मानने से इनकार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sir Gangaram Hospital in Delhi gets 64 filled cylinders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे