JanGanMan in Madarsa: हरियाणा-मध्य प्रदेश के मदरसों में भी हो सकता है राष्ट्रगान को गाना जरूरी, यूपी के बाद यहां भी हो सकती है लागू

By आजाद खान | Published: May 14, 2022 09:46 AM2022-05-14T09:46:00+5:302022-05-14T10:06:07+5:30

JanGanMan in Madarsa: मदरसों में राष्ट्रगान के गाने पर बोलते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा, ''इसमें कोई नुकसान नहीं है। राष्ट्रगान हर जगह गाया जाना चाहिए, चाहे वह मदरसा हो या स्कूल। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।''

singing national anthem in Haryana education minister kunwar pal MP madrasas mandatory after UP preparations made implement muslim | JanGanMan in Madarsa: हरियाणा-मध्य प्रदेश के मदरसों में भी हो सकता है राष्ट्रगान को गाना जरूरी, यूपी के बाद यहां भी हो सकती है लागू

JanGanMan in Madarsa: हरियाणा-मध्य प्रदेश के मदरसों में भी हो सकता है राष्ट्रगान को गाना जरूरी, यूपी के बाद यहां भी हो सकती है लागू

Highlightsहरियाणा के भी हर मदरसों में राष्ट्रगान को गाना अनिवार्य हो सकता है।इस बात के संकेत हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने दी है। इससे पहले यूपी ने इसे अपने राज्य में लागू कर दिया है।

JanGanMan in Madarsa: यूपी की तरह हरियाणा के भी सभी मदरसों में क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान को गाना अनिवार्य कर देने पर विचार किया जा रहा है। इस बात का संकेत हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शुक्रवार को दिया है। मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा, ''इसमें कोई नुकसान नहीं है। राष्ट्रगान हर जगह गाया जाना चाहिए, चाहे वह मदरसा हो या स्कूल। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।'' आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश ने राज्य के सभी मदरसों में पढ़ाी शुरू होने से पहले जन-गण-मन को गाना जूरूरी कर दिया है। इसके साथ यह भी आदेश दिया गया है कि इस नियम को सख्ती से लागू किया जाय। हालांकि लंबे समय से मुस्लिमों द्वारा मदरसों में राष्ट्रगान के गाने पर धर्म के नजरिए से उन्हें एतराज था और वे ऐसे में इससे नहीं गाते थे। लेकिन अब आदेश आने के बाद इसे गाया जा रहा है। 

मध्य प्रदेश में भी हो सकती है लागू

मदरसों में राष्ट्रगान के गाने को लेकर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हर जगह गाना अनिवार्य किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक अच्छी गतिविधि है। यही नहीं उन्होंने इस पर आगे बोलते हुए कहा है कि ऐसे में जब यूपी के सभी मदरसों में जन-गण-मन को गाना जरूरी कर दिया गया है, तो वह इसे मध्य प्रदेश में लागू कराने पर सोच सकते हैं। उन्होंने इस मामले में मप्र सरकार द्वारा संज्ञान लेने की भी बात कही है। 


यूपी के भी कुल 16461 मदरसों में हो गया है लागू

इससे पहले उत्तर प्रदेश के भी सभी मदरसों में गुरूवार से रोजाना राष्ट्रगान का गायन को अनिवार्य कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि गत नौ मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। पांडे ने आदेश के बारे में बोलते हुए कहा है कि पिछली 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप नये शिक्षण सत्र से सभी मदरसों में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने इसके गुरूवार से ही लागू होने की बात भी कही है।
इसके तहत राज्य के सभी 16461 मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में जन-गण-मन को गाए जाने की बात कही थी। 

भाषा इन्पुट के साथ
 

Web Title: singing national anthem in Haryana education minister kunwar pal MP madrasas mandatory after UP preparations made implement muslim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे