सिलेंद्र बाबू तमिलनाडु के अगले पुलिस प्रमुख होंगे

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:20 IST2021-06-29T21:20:32+5:302021-06-29T21:20:32+5:30

Silendra Babu to be the next police chief of Tamil Nadu | सिलेंद्र बाबू तमिलनाडु के अगले पुलिस प्रमुख होंगे

सिलेंद्र बाबू तमिलनाडु के अगले पुलिस प्रमुख होंगे

चेन्नई, 29 जून वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डा. सी सिलेंद्र बाबू को तमिलनाडु पुलिस का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वर्ष 1987 के तमिलनाडु बैच के अधिकारी सिलेंद्र बाबू वर्तमान पुलिस महानिदेशक जेके त्रिपाठी का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे।

राज्य के मुख्य सचिव वी इराई अंबू के एक आदेश के अनुसार, सरकार ने पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को डीजीपी के रूप में नियुक्ति के लिए आईपीएस अधिकारियों की सूची तैयार करने के लिए एक पैनल का प्रस्ताव भेजा था।

यूपीएससी समिति ने सोमवार को इस उद्देश्य के लिए आईपीएस अधिकारियों के नामों के एक पैनल की सिफारिश की और राज्य सरकार ने उनके सेवा रिकॉर्ड के साथ सावधानीपूर्वक और स्वतंत्र रूप से सिफारिशों की जांच की।

आदेश के अनुसार, ‘‘सरकार ने उचित विचार विमर्श के बाद एक जुलाई, 2021 से डॉ सी सिलेंद्र बाबू, आईपीएस, (तमिलनाडु: 1987) को तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Silendra Babu to be the next police chief of Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे