सिक्किम उपचुनावः सूबे में 68 फीसदी हुआ मतदान, मुख्यमंत्री की सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग

By भाषा | Published: October 21, 2019 10:34 PM2019-10-21T22:34:52+5:302019-10-21T22:34:52+5:30

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया गंगटोक सीट पर हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी आर टेलांग ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।

Sikkim by-election: 68 percent voting in the state, highest voting in Chief Minister's seat | सिक्किम उपचुनावः सूबे में 68 फीसदी हुआ मतदान, मुख्यमंत्री की सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग

File Photo

सिक्किम की तीन विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को उपचुनाव हुआ। इनमें से एक सीट से मुख्यमंत्री भी मैदान में हैं। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के चुनावी क्षेत्र पोकलोक कामरंग में सबसे ज्यादा मतदान 79.36 फीसदी हुआ। तमांग फिलहाल सिक्किम विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। वहीं दो अन्य सीट मार्टम रूमटेक और गंगटोक में क्रमश: 72.60 फीसदी और 52.03 फीसदी मतदान हुआ।

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया गंगटोक सीट पर हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी आर टेलांग ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग (एसडीएफ), डीटी लेप्चा (भाजपा) और कुंगा नीमा लेप्चा (एसकेएम) ने साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों के बाद क्रमश: पोकलोक कामरंग, मार्तम रुमटेक और गंगटोक सीटों से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे का कारण चामलिंग, डीटी लेप्चा और कुंगा नीमा लेप्चा का दो दो विधानसभा सीटों से चुनाव जीतना था। 

Web Title: Sikkim by-election: 68 percent voting in the state, highest voting in Chief Minister's seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे