सिकंदर सिंह मलूका रामपुरा फूल सीट से चुनाव लड़ेंगे: शिअद प्रमुख

By भाषा | Published: September 4, 2021 04:48 PM2021-09-04T16:48:21+5:302021-09-04T16:48:21+5:30

Sikandar Singh Maluka will contest from Rampura Phool seat: SAD chief | सिकंदर सिंह मलूका रामपुरा फूल सीट से चुनाव लड़ेंगे: शिअद प्रमुख

सिकंदर सिंह मलूका रामपुरा फूल सीट से चुनाव लड़ेंगे: शिअद प्रमुख

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी नेता सिकंदर सिंह मलूका रामपुरा फूल सीट से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले मलूका ने कहा था कि उनके बेटे को वहां से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। बादल ने शनिवार को मलूका से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने दोपहर का भोजन साथ में किया। बादल ने बताया कि उन्होंने मलूका से रामपुरा फूल सीट से चुनाव लड़ने का आग्रह किया, जिस पर मलूका ने कहा कि वह पार्टी के आदेश का पालन करेंगे। शिअद अध्यक्ष ने मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका को पार्टी का महासचिव भी नियुक्त किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट किया,‘‘ शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दोहराया है कि सिकंदर एस मलूका रामपुरा फूल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है। ’’गौरतलब है कि पूर्व मंत्री मलूका को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद मलूका ने 29 अगस्त को रामपुरा फूल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने तब कहा था कि उनके बेटे को वहां से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। सिकंदर सिंह मलूका मौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे लेकिन पार्टी ने वहां से जगमीत सिंह बरार को उम्मीदवार बनाया है। पंजाब में अगले वर्ष की शुरुआत में चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikandar Singh Maluka will contest from Rampura Phool seat: SAD chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे