सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा, "जान से मारने की मिल रही है धमकी, भगवंत मान सरकार ने क्या किया गोल्डी बराड़ के खिलाफ"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 7, 2023 11:25 AM2023-03-07T11:25:42+5:302023-03-07T11:32:51+5:30
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भगवंत मान सरकार और पंजाब पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि सरकार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में टालमटोल का रवैया अपना रही है।

साभार- ट्विटर
चंडीगढ़:पंजाब विधानसभा के सामने घरने पर बैठे दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मंगलवार को भगवंत मान सरकार और पंजाब पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि पंजाब सरकार और पुलिस उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड की जांच में टालमटोल का रवैया अपना रही है।
मूसेवाला के पिता ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण हत्यारों के हौसले बुलंद हैं और वो उनके बेटे की जान लेने के बाद अब उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार को बेटे की हत्या की जांच में अक्षम बताते हुए मामले को सीबीआई के सुपुर्द किये जाने की मांग की। भगवंत मान सरकार को घेरते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की हत्या की जांच दबाई जा रही है। हत्यारों का हौसला बढ़ा हुआ है और वो उन्हें 25 अप्रैल से पहले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
What wrong am I doing? Should I not fight my son's case? I was threatened on the 18th, 24th and 27th that I will be killed before 25th April...I'd like to tell the Govt, take back my security, I'll continue to fight: Balkaur Singh, father of late Punjabi singer Sidhu Moose Wala pic.twitter.com/SQJDEizTTf
— ANI (@ANI) March 7, 2023
मूसेवाला के पिता ने कहा, “मैं सरकार से पूछना चाहचा हूं कि क्या बेटे की हत्या का केस लड़ना मेरा अपराध है, क्या मैं अपने बेटे का केस नहीं लड़ूं। बेटे के हत्यारे मुझे एक नहीं तीन बार धमकी दे चुके कि वो मुझे 25 अप्रैल से पहले मार देंगे। सरकार कुछ नहीं कर रहा है तो मैं उससे कहना चाहता हूं कि मुझे दी गई सुरक्षा वापस ले ले। मैं अपने बल पर बेटे के हत्यारों के खिलाफ लड़ूंगा।”
उन्होंने कहा, “मेरे पक्ष में कुछ भी हो रहा है। इसलिए कारण मैं विधानसभा के बाहर धरने पर बैठा हूं। मेरा बेटे का नाम पंजाब में ही नहीं, पूरी दुनिया में मशहूर था। ये दुख, ये गुस्सा मेरे अकेले का नहीं है पूरी दुनिया गुस्से में है कि आखिर सरकार हमारी क्यों नहीं सुन रही है।”
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा, “मुझे पंजाब की सरकार और पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है। अच्छा होगा कि मेरे बेटे की हत्याकांड की जांच सीबीआई के हवाले कर दी जाए। सिर्फ गुर्गों को गिरफ्तार करने से काम नहीं चलेगाष ये तो मोहरे थे। पैसे लिए और गोली मार दी। मास्टरमाइंड तो गोल्डी बराड़ है, सरकार ने क्या किया उसके खिलाफ बताए मुझे, क्यों नहीं उसके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं।”
बेटे की मौत के लिए सीधे तौर पर पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए बलकौर सिंह ने कहा, “आखिर किया क्या सरकार ने, जोधपुर से पकड़ा गया हत्यारा कहता है कि वह नाबालिग है। मैं पूछता हूं कि नाबालिग मुझे गोली मार दे तो सरकार क्या करेगी? जिस दिन पंजाब में सरकार बदली, मेरे बेटे की हत्या कर दी गई। कांग्रेस जब तक सत्ता में थी, मेरा बेटा सुरक्षित था। भगवंत मान सरकार ने मेरा सब कुछ छीन लिया।"
उन्होंने कहा, "पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया। मुझे आश्वासन दिया गया था। लेकिन यहां जो हो रहा है वह मेरे बच्चे की हत्या को कालीन से ढकने के लिए किया जा रहा है। मेरे पक्ष में कुछ नहीं जा रहा है। इसलिए मुझे विधानसभा आना पड़ा है।"
मूसेवाला के पिता ने कहा, “जब तक विधानसभा चलेगी, यहीं बैठा रहूंगा। हत्यारों के खिलाफ चल रही जांच को न केवल प्रभावित किया जा रहा है बल्कि उसे खत्म किया जा रहा है। आखिर सरकार हमारी सुन क्यों नहीं रही है?”