Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने में लगे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई, मिली थी धमकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 14, 2022 10:39 AM2022-12-14T10:39:09+5:302022-12-14T10:39:09+5:30

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस को सुलझाने में लगे 12 पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए। हाल ही में अमेरिका में छिपे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर धमकी दी, जिसके बाद अधिकारियों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई

Sidhu Moosewala Murder Case Delhi Police 12 officers Security increased threats were received | Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने में लगे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई, मिली थी धमकी

Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने में लगे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई, मिली थी धमकी

Highlightsदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई।गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर धमकी दी थी धमकी।तीन पुलिस अधिकारियों को दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा। 

नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड  को सुलझाने में लगे दिल्ली की स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्पेशल सीपी एच.एस. धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, डीसीपी राजीव रंजन के लिए Y श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दी गई है। 

अमेरिका में छिपे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने करीब चार दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अफसरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर धमकी दी है। गैंगस्टर ने लिखा की अगर स्पेशल सेल के किसी भी अफसर ने पंजाब में कदम रखा तो उसका अंजाम बुरा होगा। इतना ही नहीं उसने गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की हत्या करवाने का दावा भी किया है। यह गैंगस्टर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर काम करता है।

लखबीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर यह भी दावा किया है कि उसने इटली में गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी का मर्डर करवा दिया है। बता दें कि हरप्रीत उर्फ हैप्पी इंडियन एजेंसी का वांटेड है। लखबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'हरप्रीत सिंह दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और Raw की मुखबिरी कर रहा था इसलिए मैंने उसकी हत्या करवा दी है।'

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा तरनतारण जिले का रहने वाला है। साल 2017 से वो कनाडा में ही रह रहा है। लखबीर सिंह खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर  काम करते थे । माना जाता है कि हरविंदर सिंह ISI के इशारे पर काम करता था। 1 दिन पहले हरविंदर सिंह रिंदा की पाकिस्तान में मौत की खबर सामने आई है। लखबीर सिंह पर पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में शिवसेना नेता की हत्या के मामले में और मोहाली RPG अटैक में लखबीर सिंह का नाम जांच में सामने आया था।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के पास गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
 

Web Title: Sidhu Moosewala Murder Case Delhi Police 12 officers Security increased threats were received

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे