'सिद्धारमैया 5 साल तक रहेंगे सीएम': कर्नाटक मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में खींचतान के बीच बोले पार्टी के वरिष्ठ नेता

By रुस्तम राणा | Updated: June 30, 2025 12:55 IST2025-06-30T12:55:01+5:302025-06-30T12:55:01+5:30

कांग्रेस के सीनियर नेता आरवी देशपांडे ने कहा, सिद्धारमैया पूरे 5 साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बदलाव के बारे में कोई प्रस्ताव या चर्चा नहीं है... यह विषय विधायक दल की बैठक में नहीं आया है... न ही किसी ने मुझसे इस बारे में बात की है।

'Siddaramaiah will remain CM for 5 years': Senior Congress leader says amid tussle in Congress over Karnataka CM's post | 'सिद्धारमैया 5 साल तक रहेंगे सीएम': कर्नाटक मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में खींचतान के बीच बोले पार्टी के वरिष्ठ नेता

'सिद्धारमैया 5 साल तक रहेंगे सीएम': कर्नाटक मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में खींचतान के बीच बोले पार्टी के वरिष्ठ नेता

बेंगलुरु: वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरवी देशपांडे ने सोमवार को कहा कि सिद्धारमैयाकर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब नेतृत्व में बदलाव की चर्चा हो रही है, जिस पर अंदर से 'बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार' और 'ध्वस्त प्रशासन' के आरोप लगे हैं। 

देशपांडे के आश्वासन का उद्देश्य मुख्यमंत्री और उनके उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच मतभेद को दूर करना भी था; 2023 के चुनाव के बाद दोनों के बीच शीर्ष पद के लिए होड़ मची थी और सिद्धारमैया जीत गए थे, लेकिन तब से बेचैनी बनी हुई है।

उन्होंने कहा, "हां, सिद्धारमैया पूरे 5 साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बदलाव के बारे में कोई प्रस्ताव या चर्चा नहीं है... यह विषय विधायक दल की बैठक में नहीं आया है... न ही किसी ने मुझसे इस बारे में बात की है। हम सभी एकजुट हैं और मिलकर काम कर रहे हैं।"

Web Title: 'Siddaramaiah will remain CM for 5 years': Senior Congress leader says amid tussle in Congress over Karnataka CM's post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे